Navsatta
खास खबर

जन्माष्टमी पर गोशालाओं में गोपूजन और भजन पूजन

नगला दिलू में विधायक ने किया प्रतिभाग, दो गोपालकों को दी गाय
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज। प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जन्माष्टमी पर्व के दृष्टिगत आज वृहद गौ आश्रय स्थल नगला दिलू ग्राम पंचायत छिबरामऊ देहात में संरक्षित गौंवशों का पूजन एंव उत्सव व भजन कीर्तन का कार्यक्रम हर्षोल्लास से मनाया गया।
इस दौरान विधायक छिबरामऊ अर्चना पांडेय ने संरक्षित गौवंशो का विधिवत पूजन कर, गौवंशों को फल, गुड़, चना इत्यादि खिलाया, साथ ही गौशाला संरक्षक ग्राम प्रधान अनुज शाक्य एंव गौपालकों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित भी किया।
मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के अन्तर्गत इच्छुक गौपालक गोपाल निवासी नगला दिलू, व  समीर निवासी कसावा को 1-1 गायों को सुपुर्द की गई । गौशाला में संरक्षित गौंवशों का रख-रखाव, साफ-सफाई, हरा चारा एंव स्वच्छ पेयजल की व्यवस्थायें सही पाये जाने पर सराहना भी की, तथा जन्माष्टमी पर्व के दृष्टिगत आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया।
इस मौके पर जिला विकास अधिकारी नरेन्द देव द्विवेदी, उपमुख्य पशु चिकित्साधिकारी, सहायक विकास अधिकारी, पशु चिकित्सा अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान, व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एंव ग्रामवासी सहित अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

संबंधित पोस्ट

गाजियाबाद समेत चार जिलों में पुलिस कमिश्नरेट लागू करने की तैयारी

navsatta

इलाहाबाद हाईकोर्ट के अब तक 44 अधिवक्ताओं को लील गया कोरोना काल

navsatta

कथक में कहा “आज जाने की ज़िद न करो

navsatta

Leave a Comment