Navsatta
क्षेत्रीयखास खबर

इलाहाबाद हाईकोर्ट के अब तक 44 अधिवक्ताओं को लील गया कोरोना काल

एस ए नसीम,विधि संवाददाता

प्रयागराज,नवसत्ता:कोरोना को लेकर जिन लोगों को अभी भी लग रहा है’कोरोना फोरोना’कुछ नही है उन्हें एक बार फिर इस पर ग़ौर करने की ज़रूरत है।हर व्यक्ति का फेसबुक अकाउंट कब्रगाह में तब्दील हो रहा है।सुबह से शाम तक श्रद्धांजलि देते बीत रहा है।कोरोना है और जानलेवा है इसे समझने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं की इस लिस्ट को देखें।यह हर आयु वर्ग के उन अधिवक्ताओं की लिस्ट है जो कोरोना काल के दौरान मौत के मुंह में समा गए।इलाहाबाद हाईकोर्ट में इलाहाबाद बेंच के यह वह अधिवक्ता हैं जो असमय ही काल के गाल में समा गए।

1-आनन्द श्रीवास्तव(ए-1416)

2-आरती श्रीवास्तव(ए-3736)

3-अर्चना गुप्ता पांडेय

4-असलम अली

5-भरत जी अग्रवाल वरिष्ठ अधिवक्ता (बी-9)

6-बीरेन्द्र शंकर पान्डेय(बी एस पान्डेय)

7-चन्द्र पाल मिश्रा(सी-24)

8-चन्द्र शेखर शर्मा (सी-9)

9-देवेन्द्र कुमार (D_28)

10-गिरिजा शंकर श्रीवास्तव(जी-18)

11-हरी लाल पान्डेय(एच एल पान्डेय)(एच -53)

12-हेमंत कुमार निगम

13- कमला कान्त शुक्ला

14- कमलेश कुमार शुक्ला

16- कृष्ण राज सिरोही(के आर सिरोही)(के-17)

17-मनीश कुमार मिश्रा

18- एन बी निगम(एन-33)

19- नरेन्द्र कुमार सिंह यादव(एन क एस यादव)(एन-49)

20- निर्मल कुमार चतुर्बेदी(एन के चतुर्वेदी)(एन6)

21-राजेन्द्र प्रसाद पान्डेय(आर-2739)

22-रमाकान्त मोर्या(3342)

23-रघुराज किशोर रस्तोगी

24-राकेश कुमार शुकला

25-राम जन्म सिंह

26-एस एन जयसवाल(एस-104)

27-श्री कान्त (एस-24)

28-सुरेश कुमार (मिश्रा)(एस-944)

29-सुरेश नारायण श्रीवास्तव

30-सुनील श्रीवास्तव

31-तपन कुमार  मिश्रा (टी-83)

32-विद्या भूषण श्रीवास्तव (वी-114)

33-विजेन्द्र पाल सिह(वी -53)

34-विकास चन्द्र त्रिपाठी मुख्य स्थायी अधिवक्ता (वी-88)

35-विकास राना(वी-1020)

36-विनय कुमार पाठक (वी-396)

37-पंडित विनय चंद्र मिश्र

38-विनय सिंह

39-विवेक जायसवाल

40-नुजहत परवीन

41-अशोक कुमार भट्ट

42-ज्ञानेश्वर कुमार द्विवेदी

43-जीतेन्द्र सिंह

44-हेमंत द्विवेदी

संबंधित पोस्ट

जियो-सिनेमाः अब क्रिकेट यूजर को ‘टाटा आईपीएल फैन पार्क’ में मुफ्त में कराएगा प्रवेश

navsatta

कल लखीमपुर खीरी जाएंगे किसान नेता राकेश टिकैत, अजय मिश्रा की बर्खास्तगी ना होने पर कर सकते हैं बड़ा ऐलान

navsatta

PRIYANKA GANDHI ने बनाई चूड़ियां, उठाया घटती आमदनी का मुद्दा

navsatta

Leave a Comment