Navsatta
खास खबर

सभी पात्र लाभार्थियों के बनाए जाएं आयुष्मान कार्ड: डीएम

बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज,(नवसत्ता ):– जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कलेक्ट्रेट के गांधी सभागार में  आयुष्मान कार्ड, जले हुए गांवों के अभिलेख बनाने, तथा स्मार्ट राशन दुकान और पशुचर की भूमि, एवं आईजीआरएस में आने वाली शिकायतों के संबंध मे आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान निर्देश दिये हैं कि आयुष्मान कार्ड जिन पात्र लाभार्थियों के नहीं बने हैं उन्हें बनाया जाए| उन्होंने कहा कि जिन लोगों के कार्ड बने हैं और सिस्टम में नहीं दिख रहे हैं उन्हें भी ठीक कराया जाए| भारत सरकार द्वारा बार-बार निर्देश प्राप्त हो रहे हैं सभी पात्र लाभार्थियों के कार्ड बनाये जाएं। डाटा में किसी प्रकार की कमी नहीं होना चाहिए| यह सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है| उन्होंने निर्देश दिये कि जनपद में 76 अन्नपूर्णा माॅडल शाप चयनित ग्राम में बनाई जानी है। दुकानो के लिये अच्छी जमीन होना चाहिये, जिससे दुकानों का लोकेशन अच्छा हो| लोगो को इधर-उधर न भटकना पडे़ और आसानी से खाद्य सामग्री मिल सके। कहा कि 61 ग्रामो में जमीन मिल गयी है। अवशेष 14 ग्राम में जल्द भूमि का चयन करने के निर्देश दिये।
कहा कि जिन 28 दुकानों में कार्य शुरू हो चुका है गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाए, किसी प्रकार से धन का दुरप्रयोग न होने पाये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए के चारागाह जमीन में अतिक्रमण कर रखा है उसे हटाया जाए| सरकार ने शासनादेश जारी कर दिया है अपने कर्तव्यों के अनुसार कार्य करें| समय समय से कार्य की मॉनीटरिंग भी की जाए| खाली जगह में नैपियर घास की बुआई की जाये।
श्री शुक्ल ने कहा कि 35 जले हुए ग्रामों में से 9 ग्राम जिसमें अकबरपुर, उस्मानपुर, सरदामई, गढ़िया पाह, बरुआ सबलपुर, हाथिन, करनौली, नंदलालपुर, हरिबल्लभपुर के अभिलेख बनाए जाने का कार्य किया जा रहा है, चको का मौके के अनुसार भू चित्र पर चक्र निर्माण कार्य किया जाए| जिन ग्रामों का सर्वे कार्य नहीं पूरा हुआ है उसमें तेजी लाकर कार्य को पूरा किया जाए| नंदलालपुर ग्राम का कार्य अंतिम पायदान पर है खतौनी वितरण 5 सितंबर को किया जाएगा|
करनौली ग्राम के खतौनी वितरण का कार्य अक्टूबर में पूरा किया जाए| प्रत्येक कार्य को प्राथमिकता के साथ किया जाए| उन्होंने निर्देश दिए की आई0जी0आर0एस0 में प्राप्त होने वाली शिकायतों का निस्तारण समय से किया जाए, जो शिकायतकर्ता है उसको बुलाकर उसकी बात सुने और गुणवत्तापूर्ण शिकायत का निस्तारण किया जाए| बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आर0एन0 सिंह, अपर जिलाधिकारी आशीष कुमार सिहं, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पवन मीणा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप जिलाधिकारी सदर, छिबरामऊ सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

संबंधित पोस्ट

तालिबान ने काबुल एयरपोर्ट को चलाने के लिए तुर्की से मांगी मदद

navsatta

सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म ‘डबल एक्सएल’ 4 नवंबर को रिलीज होगी

navsatta

महंगाई के खिलाफ CONGRESS की यूपी में 32,240 कि.मी की पदयात्रा, 5 हजार नुक्कड़ सभायें

navsatta

Leave a Comment