Navsatta
खास खबरदेशमुख्य समाचार

घरेलू रक्षा उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने चौथी ‘सकारात्मक स्वदेशीकरण सूची’ को स्‍वीकृति दी

नई दिल्ली, नवसत्ताः रक्षा मंत्रालय ने उन 928 पुर्ज़ों और उप प्रणालियों की एक नई सूची को मंजूरी दी है जिन्हें सिर्फ देश की ही कंपनियों से खरीदा जा सकेगा। इससे पहले उनके आयात पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।

जिसको लेकर रक्षा मंत्रालय ने रविवार को कहा कि इस कदम का उद्देश्य रक्षा उत्पादन में ‘आत्मनिर्भरता’ को बढ़ावा देने के सरकार के समग्र उद्देश्य के अनुरूप है, और इस कदम से सात सौ 15 करोड रूपये मूल्‍य के रक्षा साजो-समान देश में ही निर्मित किए जाएंगे।

रक्षा सार्वजन‍िक क्षेत्र के उपक्रम मेक श्रेणी और सूक्ष्‍म, लघु, मध्‍यम उद्यम तथा निजी भारतीय क्षेत्र के माध्‍यम से इन उपकरणों को देश में ही निर्मित करेंगे। इससे अर्थव्‍यवस्‍था में बढोत्‍तरी होगी साथ ही रक्षा क्षेत्र में निवेश बढेगा और रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों की आयात पर निर्भरता कम होगी।

संबंधित पोस्ट

जस्टिस उदय उमेश ललित ने ली 49वें मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ

navsatta

अधिकारी सुनिश्चित करें कि लोगों को एक ही काम के लिए बार-बार नहीं दौडऩा पड़े: सीएम योगी

navsatta

अमिताभ की फिल्म उंचाई का गाना केटी को रिलीज

navsatta

Leave a Comment