Navsatta
खास खबरदेशमुख्य समाचारराज्य

आगराः शादी में एक रसगुल्ले के लिए हत्या, 12 से ज्यादा बाराती घायल, बिन दुल्हन लौटी बारात

आगरा,नवसत्ताः यूपी के आगरा में एक शादी में रसगुल्ला को लेकर विवाद हो गया। जिसमें एक बाराती की मौत हो गयी। इसके साथ ही 12 से अधिक लोग घायल हुए है। यह घटना बुधवार की रात आगरा के एत्मादपुर की है। विवाद के बाद बारात बिना दुल्हन के ही लौट गई। हत्या और विवाद की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सुरक्षा के लिहाज से इलाके में फोर्स तैनात कर दी गयी है।

दो भाइयों की दो बहनों से होनी थी शादी
आगरा के खंदौली के रहने वाले व्यापारी वाकर के दो बेटे जावेद और राशिद की शादी एत्मादपुर में रहने वाले उस्मान की बेटियों जैनब और साजिया के साथ तय हुई थी। दोनों की शादी बुधवार को एत्मादपुर के मैरेज हाउस विनायक भवन में होनी थी।

एक से ज्यादा रसगुल्ले मांगने पर हुआ विवाद
बुधवार को तय समय पर बारात भी पहुंच गई। बताया जा रहा है कि बारात को नाश्ते में रसगुल्ले दिए जा रहे थे। एक बाराती ने एक से ज्यादा रसगुल्ले मांगे। इस दौरान काउंटर पर खड़े युवक ने मना कर दिया। दोनों में विवाद होने लगा। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि रसगुल्लों के लिए चाकू निकल आए। इसी चाकूबाजी में बारात में आया 20 वर्षीय सनी गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

निकाह के लिए खास रिश्तेदार और दूल्हे के दोस्त ही रुके थे
मृतक सनी के चाचा इमरान ने बताया कि समय से हम बारात लेकर विनायक भवन पहुंच गए थे। दुल्हन पक्ष के लोग भी वहां बारात का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। बारात पहुंचते ही खाना शुरू करा दिया गया। तकरीबन एक से डेढ़ घंटे के भीतर आधी बारात खाना खाकर अपने घरों को वापस जा चुकी थी। चूंकि लोकल का मामला था तो सभी घर जाना चाहते थे। निकाह के लिए कुछ खास रिश्तेदार और दूल्हे के दोस्त ही रुके थे।

दूबरा रसगुल्ले मांगने पर बिगड़ी बात
इधर निकाह की तैयारियां चल रही थीं। उधर घर और मोहल्ले के कुछ लड़के खाना खाने बैठे। खाना खाने के बाद रसगुल्ले आए तो सबने उठाकर खा लिए। जो लोग खाना खिला रहे थे उनसे दोबारा रसगुल्लों की मांग की गई। वहीं पर बात बिगड़ गई। कुछ इधर से कुछ उधर से कहा गया। कहासुनी के बाद मामला हाथ से निकल गया। चाकू निकल आए। कांटे चले और कुर्सियां फेंक फेंक कर मारी जाने लगीं।

शादी का माहौल मातम में बदला
महिलाओं और बुजुर्गों ने रोकने की कोशिश की लेकिन कोई माना नहीं। देखते ही देखते शादी का माहौल मातम में बदल गया। जख्मी लोगों को अस्पताल ले जाया गया। वहीं सनी की मौत हो गई। अब हम दूसरे पक्ष के खिलाफ एफआईआर करवा रहे हैं।

दुल्हन के बिना ही वापस लौटी बारात
एत्मादपुर बारात में हुए बवाल के बाद दूल्हा पक्ष नाराज हो गया। मान मनोव्वल के बाद भी वह नहीं माना। ऐसे में दूल्हा पक्ष बिना निकाह किए ही वापस लौट आया। इस घटना के बाद से ही दुल्हन के परिजनों में मातम छाया है, जबकि मृतक सनी के परिवार वालों ने तहरीर दे दी है। अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

मामले की जांच की जा रही है- पुलिस अधीक्षक ग्रामीण
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्यजीत गुप्ता के मुताबिक रसगुल्ले को लेकर शादी में बवाल हुआ है। जिसकी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि एक घायल की इलाज के दौरान मौत हो गई है। वहीं बताया जा रहा है कि मामला दर्ज होने के बाद दुल्हन का पूरा परिवार फरार हो गया है।

संबंधित पोस्ट

बंगाल की लोक कला संस्कृति को उजागर करती शॉर्ट फिल्म ‘आनंदी’

navsatta

बाइडेन प्रशासन ने भारत को कोरोना वैक्सीन का कच्चा माल देने पर लगाई रोक

navsatta

औरैया के बीहड़वासियों को डाकुओं के फरमानों से तो निजात मिली, मगर विकास नहीं हुआ

navsatta

Leave a Comment