Navsatta
मुख्य समाचारविदेश

अगर आप खुद की इज्जत करेंगे तो लोग आपकी इज्जत करेंगे: इमरान खान

कराची,नवसत्ताः पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के सत्ता से बाहर होने के बाद से वह लगातार भारत की विदेश नीति की तारीफ करते रहे है। रैली हो या इंटरव्यू, वह भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर की खुलकर तारीफ करते नजर आते हैं। इमरान ने एक बार फिर रूस-यूक्रेन युद्ध पर भारत के रुख की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि भले ही वह (एस जयशंकर) भारत के मंत्री हैं लेकिन मैं उनकी प्रशंसा करता हूं। इमरान ने मौजूदा शाहबाज सरकार पर अमेरिका के साथ मिलकर उनकी सरकार के खिलाफ साजिश करने का आरोप लगाया है। यूरोप में आठ महीने से चल रहे इस युद्ध को लेकर भारत तटस्थ नीति पर चल रहा है। वैश्विक मंचों पर भारत ने युद्ध और वार्ता की निंदा पर जोर दिया है। इमरान खान ने एक बार फिर भारतीय विदेश नीति की तारीफ करते हुए कहा कि भारत कह रहा है कि हम रूस से सस्ता तेल खरीद रहे हैं। आपको क्या लगता है कि उन्होंने (अमेरिका ने) भारत के साथ संबंध क्यों तोड़ दिए? वह भारत का सम्मान करते हैं। जिस तरह से उनके विदेश मंत्री ने सबके सामने बात की, हालांकि वे भारत के मंत्री हैं, लेकिन मैं उनकी प्रशंसा करता हूं। इमरान ने कहा, ‘अगर आप खुद की इज्जत करेंगे तो लोग आपकी इज्जत करेंगे। जब तुम उसके सामने लेटते हो, तो वह तुम्हें और गिरा देता है।’

जब इमरान ने रैली में चलाया जयशंकर का वीडियो
ये पहली बार नहीं था जब इमरान खुलकर भारत की तारीफ करते नजर आए। कुछ दिन पहले एक रैली में उन्होंने जयशंकर का एक वीडियो दिखाया था जिसमें कहा गया था, ‘यह एक आजाद देश है।’ यह वीडियो जयशंकर के यूरोप दौरे का है जिसमें वह रूस से तेल खरीदने के आरोपों का करारा जवाब देते नजर आ रहे हैं। उन्होंने यूरोप को फटकार लगाते हुए कहा, ‘क्या रूस से गैस खरीदकर युद्ध में पैसा नहीं लगाया जा रहा है? सिर्फ भारत का पैसा और भारत का तेल ही युद्ध का वित्तपोषण क्यों कर रहा है, यूरोप की गैस क्यों नहीं?

संबंधित पोस्ट

मधुमिता हत्याकांड में 20 साल से सजा भुगत रहे अमरमणि और पत्नी मधुमणि की रिहाई का रास्ता साफ

navsatta

नीतीश एनडीए में शामिल होने का फैसला करें तो भी हम उनका समर्थन करेंगे: जीतन मांझी

navsatta

देश में कोरोना के 3,11,170 नये मामले, 4,077 लोगों की मौत

navsatta

Leave a Comment