Navsatta
खास खबरमनोरंजन

राजश्री प्रोडक्शन की 60वीं फिल्म ‘ऊंचाई’ 11 नवंबर को होगी रिलीज

मुंबई,नवसत्ता: महावीर जैन फ़िल्म्स और बाउंडलेस मीडिया के संयुक्त तत्वावधान में निर्मित राजश्री प्रोडक्शन की नवीनतम प्रस्तुति ‘ऊंचाई’ सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन द्वारा अपनी उम्र के 80 साल पूरे कर लेने के बाद रिलीज़ हो रही पहली फिल्म होगी जिसे लेकर सिनेदर्शकों में ख़ासा उत्साह देखा जा रहा है.
वैसे तो अपने शुरुआती दौर में अमिताभ बच्चन राजश्री प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म ‘सौदागर’(1973) में काम कर चुके हैं, परंतु इस फिल्म से बिग बी को कुछ ज्यादा ही उम्मीद है. राजश्री प्रोडक्शन के तरफ से इस फिल्म का काफी आकर्षक पोस्टर जारी किया गया है.
पोस्टर में एक तरफ़ अमिताभ बच्चन को‌ एक बेहद ग्लैमरस लुक में देखा जा सकता है तो वहीं दूसरी ओर बर्फ़ीले मौसम में, आंखों में उम्मीद की चमक लिये उन्हें पहाड़ों के बीच परेशान किंतु महत्वाकांक्षी रूप में भी देखा जा सकता है.
राजश्री प्रोडक्शन की ये 60वीं फिल्म सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी है. इस फिल्म से निर्देशक सूरज बड़जात्या 7 सालों बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. उनकी पिछली रिलीज फिल्म थी ‘प्रेम रतन धन पायो’ जिसमें सलमान खान और सोनम कपूर ने काम किया था. फिल्म ‘ऊंचाई’ राजश्री प्रोडक्शन द्वारा इंडस्ट्री में 75 साल पूरे किये जाने के ख़ास अवसर पर 11.11.22 को‌ रिलीज़‌ की जाएगी.
राजश्री प्रोडक्शन के कमल कुमार बड़जात्या, स्व राजकुमार कुमार बड़जात्या और अजित कुमार बड़जात्या ने महावीर जैन (महावीर जैन फिल्मस) और नताशा मलपानी ओसवाल (बॉण्डलेस मीडिया) के साथ मिलकर इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट को साकार किया है.
इस बहुप्रतीक्षित फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा अनुपम खेर, बोमन ईरानी, नीना गुप्ता, सारिका, नफीसा अली सोढ़ी, डैनी डेन्जोंप्पा और परिणीति चोपड़ा भी अहम भूमिका में नज़र आएंगे.

संबंधित पोस्ट

प्रधानमंत्री  मोदी ने अमेरिका में विभिन्न क्षेत्रों के दिग्गजों से मुलाकात की

navsatta

लखीमपुर खीरी मामला: जांच की निगरानी के लिए सुप्रीम कोर्ट कर सकता है रिटायर्ड जज की नियुक्ति

navsatta

विकसित भारत के लिए इंस्टीट्यूशन्स को इंडस्ट्री से जोड़ना होगा : योगी आदित्यनाथ

navsatta

Leave a Comment