Navsatta
खास खबरचर्चा मेंदेशराजनीति

राहुल की जॉर्ज पोन्नैया से मुलाकात पर मचा घमासान, बीजेपी व कांग्रेस आमने-सामने आए

चेन्नई,नवसत्ता: कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का आज चौथा दिन है. यात्रा के मद्देनजर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शनिवार को कन्याकुमारी के मुलगुमुदु से पदयात्रा निकाली. इस दौरान राहुल गांधी ने विवादास्पद कैथोलिक पुजारी जॉर्ज पोन्नैया से मुलाकात की.

इसका एक ऑडियो-वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें राहुल गांधी को यह पूछते हुए सुना जा सकता है कि, यीशु मसीह भगवान का एक रूप है? क्या यह सही है? इसके जवाब में पादरी को कहते सुना जा सकता है कि ईसा मसीह ही असली भगवान हैं. कोई शक्ति देवी या देवता भगवान नहीं हैं. वायरल वीडियो में विवादास्पद पादरी जॉर्ज पोन्नैया हिन्दू देवी-देवताओं को असली गॉड मानने से इनकार करते दिखते हैं.

अब इस मामले में बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर हो गई है. शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधा है. शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस ने आज जॉर्ज पोन्नैया जैसे व्यक्ति को ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का ‘पोस्टर बॉय’ बनाया है, जिसने हिंदुओं को चुनौती दी, धमकी दी और भारत माता के बारे में अनुचित बातें कहीं.

वहीं कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने इसे बीजेपी की शरारत बताया है. उन्होंने कहा है कि ऑडियो में जो भी रिकॉर्ड किया गया है, उसका इस मामले से कोई संबंध नहीं है.

संबंधित पोस्ट

कोरोना के नए वेरिएंट पर मीटिंग, अधिकारियों के साथ पीएम मोदी ने वैक्सीनेशन पर की चर्चा

navsatta

असम के सीएम के खिलाफ मिजोरम में एफआईआर दर्ज

navsatta

सत्यपथ फाउण्डेशन के पं राधेश्याम त्रिपाठी छात्रवृत्ति पुरस्कार समारोह में पहुंचे दिग्गज

navsatta

Leave a Comment