मुंबई,नवसत्ता: कॉमन वेल्थ हैवी वेट विनर संग्राम सिंह और एक्ट्रेस पायल रोहतगी की शादी को डेढ़ महीने भले बीत गए हैं लेकिन जश्न का सिलसिला अब तक चल रहा है. आगरा में ग्रैंड वेडिंग, दिल्ली और अहमदाबाद में रिसेप्शन के बाद 27 अगस्त 2022 को मुम्बई के जुहू के ‘क्लब-द मिलेनियम’ होटल में इनका रिसेप्शन रखा गया था.

