Navsatta
अपराधखास खबरचर्चा मेंदेश

सीएम सोरेन के करीबी के घर से ईडी ने बरामद किये 2 एके-47

रांची,नवसत्ता: रांची में सीएम हेमंत सोरेन के करीबी प्रेम प्रकाश के ठिकानों पर छापेमारी जारी है. प्रेम प्रकाश के यहां से दो एके-47 राइफल बरामद हुआ है. बता दें कि अवैध खनन घोटाले में आरोपी प्रेम प्रकाश अत्याधुनिक हथियारों का शौकीन है. इससे पहले हुई छापेमारी में प्रेम प्रकाश के घर से कंबोडियाई कछुआ बरामद हुआ था.

प्रेम प्रकाश के ठिकानों पर छापेमारी कर रहे प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने दोनों हथियार कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. अब पता करने का प्रयास किया जा रहा है कि प्रेम प्रकाश के पास यह दोनों हथियार किस माध्यम से आया है.

मालूम हो कि प्रेम प्रकाश मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का करीबी है. खनन घोटाले में उसका नाम वरिष्ठ आईएएस पूजा सिंघल की गिरफ्तारी के बाद सामने आया था. उसके से ईडी की टीम उसके हर संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. प्रेम प्रकाश के रांची और बिहार स्थित कई ठिकानों पर मई में भी ईडी ने छापेमारी की थी. तब ईडी को प्रेम प्रकाश के रांची स्थित घर से दुर्लभ कंबोडिया का कछुआ भी मिला था. अधिकारियों ने इस कछुए को अपने कब्जे में लेने के बाद वन विभाग को सौंप दिया था.

संबंधित पोस्ट

लता मंगेशकर ने महाराष्ट्र सीएम रिलीफ फंड में किया सात लाख रुपए का योगदान

navsatta

प्रदेश के विकास का आधार बनकर उभरी है ‘खाकी’

navsatta

अब 25 नहीं 40 जोन से होगी प्रदेश में बिजली की सप्लाई

navsatta

Leave a Comment