मुंबई,नवसत्ता: शान से एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित यूएसस्क्वेयर मीडिया और पब्लिसिटी की नवीनतम प्रस्तुति म्यूजिक वीडियो ‘बेबी दे एक चांस’ की शूटिंग पिछले दिनों अलीबाग बीच पर, उद्धव खरड के निर्देशन में सम्पन्न हुई.
अभिनेता शांतनु भामरे (Shantanu Bhamare) और नवोदित अभिनेत्री अभिलाषा सूर्यवंशी की मनमोहक केमेस्ट्री इस म्यूजिक वीडियो में नज़र आएगी. उनके साथ अश्विनी भागवत, अंजलि दलवी, जीविका मराठे, साक्षी काची, टीना शर्मा, माधुरी पवार, सरोज धोड़ी, लोकेश जाधव, प्रतीक राउत और तेजस जाधव भी अपने अभिनय का जलवा इस रोमांटिक वीडियो में बिखेरते नज़र आएंगे.

कला और वाणिज्य के क्षेत्र में एक्टिव रहने वाले शख़्सियत शांतनु भामरे और उद्धव खरड द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित रोमांटिक और सेंसेशनल म्यूजिक वीडियो ‘बेबी दे एक चांस’ के लिये राहुल सूर्यवंशी द्वारा लिखे गए गीत को हृषी (रायसेस्ट्रॉम) ने संगीतबद्ध और स्वरबद्ध किया है.

