Navsatta
खास खबरचर्चा मेंचुनाव समाचारराजनीतिराज्य

UP MLC Elections: सपा प्रत्याशी कीर्ति का पर्चा रद, भाजपा उम्मीदवारों की निर्विरोध जीत तय

लखनऊ,नवसत्ता: उत्तर प्रदेश एमएलसी उपचुनाव में सपा प्रत्याशी कीर्ति कोल का पर्चा रद्द हो गया है. पर्चा रद्द होने की वजह कीर्ति कोल की उम्र बताई गई है. ऐसे में भाजपा के दोनों उम्मीदवारों धर्मेंद्र सिंह और निर्मला पासवान की निर्विरोध जीत तय हो गई है.
दरअसल सपा प्रत्याशी कीर्ति कोल ने नामांकन पत्र में जो डेट ऑफ बर्थ लिखी थी वह 30 साल से कम थी. जिसके चलते उसका पर्चा खारिज हो गया है. वहीं जांच में बीजेपी के दोनों प्रत्याशियों का पर्चा वैध मिला है.

बता दें कि समाजवादी पार्टी ने 31 जुलाई को विधान परिषद उम्मीदवार कीर्ति कोल के नाम की घोषणा की थी. इसकी जानकारी पार्टी ट्विटर हैंडल से दी थी. कीर्ति मिर्जापुर की छानबे विधानसभा से सपा की प्रत्याशी रह चुकीं हैं और आदिवासी समाज का प्रतिनिधित्व करती हैं.

फिलहाल पर्चा खारिज होने की वजह से अब भारतीय जनता पार्टी के दोनों उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित होना तय हो गया है. विधान परिषद उप चुनाव के लिए 11 अगस्त को मतदान होगा.

संबंधित पोस्ट

राम निरंजन समेत सपा के चार एमएलसी भाजपा में शामिल

navsatta

गुमशुदा बालिका की बरामदगी के लिए कांग्रेसियों ने दी धरने की चेतावनी

navsatta

बार-बार ​बिगड़ने लगे काम, तो अपनाये रविवार के यह टोटके

navsatta

Leave a Comment