Navsatta
खास खबरराजनीतिराज्य

जल जीवन मिशन में चहेतों को दो-दो चार्ज दिला रहे अनुराग श्रीवास्तव

लखनऊ,नवसत्ता: प्रदेश में आईएएस अफसरों की कमी हो गयी है. दरअसल, जलशक्ति मंत्रालय में ईडी मिशन जल जीवन के पद पर वित्त नियंत्रक को तैनाती दी गयी है. मिशन में तैनात वित्त नियंत्रक प्रिय रंजन कुमार को मिशन का अधिशासी निदेशक बनाया गया है. अब तक इस पद पर आईएएस अफसर तैनात रहे हैं.

गौरतलब है कि पूर्व में जल जीवन मिशन में अधिशासी निदेशक के पद पर आईएएस सुरेंद्र राम, अखंड प्रताप सिंह और राजेश पाण्डेय तैनात रहे हैं, मौजूदा अधिशासी निदेशक कुछ दिनों से मेडिकल लीव पर हैं जिसके चलते कार्यवाहक ईडी का चार्ज वित्त नियंत्रक प्रिय रंजन कुमार को दे दिया गया है अब इसे लेकर मिशन में जितने मुँह उतनी बात हो रही है.

http://www.swsm.up.gov.in/

कोई कह रहा कि मिशन के सर्वेसर्वा अनुराग श्रीवास्तव से राजेश पाण्डे की नहीं बन रही थी लिहाज़ा उन्हें मेडिकल लीव पर भेज दिया गया और चहेते और सुर में सुर मिलाने वाले प्रिय रंजन को ईडी की बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी गई. मतलब वित्त नियंत्रक के साथ ही मिशन के ईडी भी प्रिय रंजन कुमार हो गए और इस बात की पुष्टि तत्काल विभाग की वेबसाइट पर भी कर दी गई.

संबंधित पोस्ट

आईपीएस प्रशिक्षुओं से पीएम मोदी बोले- पुलिस की छवि सुधारना बड़ी चुनौती

navsatta

मुंहासे हों या सनबर्न, गर्मियों में बहुत असरदार हैं ये उपाय

Editor

भवानीगढ़ के वार्ड नं 10 की मतगणना हुई सम्पन्न, लोकनाथ मौर्या ने हनोमान मौर्या को 10 मतों से किया पराजित

navsatta

Leave a Comment