बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री अनारा गुप्ता भी रहेंगी मौजूद
विजेता को मिलेगा दुबई घूमने का मौका
आगरा, नवसत्ता: आजकल के बदलते युग में फैशन का अपना एक अलग महत्व है, हर वर्ग के लोग फैशन के साथ साथ अपने आपको ढालने में लगा हुआ है, फैशन के इस बदलते युग में हर कोई अपनी एक पहचान बनाने के लिए उत्सुक रहता है, उनके इन्ही भावनाओ की कद्र करते हुवे देश की अग्रणी इवेंट कंपनी प्लैनेट ग्रुप ने खास ऐसे युवाओं व महिलाओं को उनको एक पहचान दिलाने का काम कर रही है.
पिछले वर्ष की अपार सफलता के बाद इस वर्ष भी एक उच्च स्तर की सौंदर्य प्रतियोगिता ताज मिस्टर मिसेज मिसेज यूनिवर्स का आयोजन आगरा में आगामी 24 जून को होने जा रहा है, इस प्रतियोगिता मे ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से देश भर की कुल 30 महिलाओं व 10 पुरुषों को चयनित किया गया है. करोना महामारी को ध्यान में रखते हुए विशेष ख्याल रखा गया, तथा सिर्फ उन्ही प्रतिभागियों को प्रवेश दिया गया है जिन्होने दोनों वैक्सीन लगवाई है.
प्लैनेट ग्रुप के निदेशक विक्रम राव ने बताया की देश में बढ़ रहे महिलाओं पर अत्याचार पर लगाम लगाना चाहिए और इसके लिए कड़े से कड़ा कानून भी बनाना चाहिए. इस प्रतियोगिता में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के साथ साथ बेटा समझाओं कर सन्देश देते हुवे कहा की जब तक हम अपने बेटों नही समझायेंगें तब तक बालिकाओं व महिलाओं पर हो रहे अपराध पर लगाम नही लगाया जा सकता. इसी सन्देश को आगे बढ़ने के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा हैं.
ताज मिस्टर मिस मिसेज यूनिवर्स (सीजन-3) का ग्रैंड फिनाले 24 जून को ताज नगरी के पांच सितारा होटल क्रिस्टल में आयोजित किया जाएगा, मुकाबले के लिए सभी प्रतियोगियों को पांच अलग-अलग राउंड होंगे जिसमें (भारतीय परिधान व पाश्चात्य परिधान,) के आधार पर विजेता का चयनित किया जाएगा, इस प्रतियोगिता में सभी के लिए चार दिन तक विशेष ट्रेनिंग छत्तीसगढ़ की मशहूर कोरिओग्राफर/मॉडल/ शिखा साहू द्वारा दिया जाएगा.
ग्रैंड फिनाले में मुख्य आकर्षण के तौर पर भोजपुरी व बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा अदाकारा अनारा गुप्ता मौजूद रहेंगी, साथ ही पंजाबी अदाकारा प्रियंका मुंजाल व एलिशा सिंह भी मौजूद रहेंगी. इस बहुत प्रतिष्ठित सौंदर्य प्रतियोगिता में विजेताओं को खूबसूरत ताज के साथ साथ दुबई घूमने का प्रथम पुरस्कार के रूप में दिया जाएगा, साथ ही सभी प्रतिभागियों को भी पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.