Navsatta
खास खबरराज्य

असंगठित क्षेत्र के कामगारों के पंजीकरण के लिए पोर्टल शुरू

मो. कलीम खान
अमेठी, नवसत्ता : आज मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ ने श्रम को सम्मान और संबल प्रदान करने के लिए आपदा राहत सहायता योजना अंतर्गत श्रम विभाग में पंजीकृत जनपद अमेठी के 17431 श्रमिकों के खाते में प्रति श्रमिक 1000 की दर से 17431000 की धनराशि ऑनलाइन हस्तांतरित किया इसके साथ ही उत्तर प्रदेश राज्य सामाजिक सुरक्षा बोर्ड में असंगठित क्षेत्र के कामगारों के पंजीकरण हेतु www.upssb.in पोर्टल का शुभारंभ किया। इस दौरान कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में जिलाधिकारी अरुण कुमार, विधायक तिलोई मयंकेश्वर शरण सिंह, विधायक अमेठी गरिमा सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अंकुर लाठर, उत्तर प्रदेश श्रम कल्याण परिषद के सदस्य राघवेंद्र प्रताप सिंह मौजूद रहे। मुख्यमंत्री द्वारा रुपये 1-1 हजार की धनराशि खाते में पहुंचने पर जनपद के श्रमिकों ने मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगणों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के उपरांत जिलाधिकारी एवं विधायकगणों ने जनपद अमेठी के 6 श्रमिकों को चिकित्सीय सहायता योजना अंतर्गत रूपए 3-3 हजार की धनराशि प्रदान किए जाने हेतु प्रमाण पत्र वितरित किया।

संबंधित पोस्ट

भीमराव अंबेडकर सांस्कृतिक केंद्र के शिलान्यास पर मायावती का तंज, बाबा साहेब के नाम पर ढोंग कर रही बीजेपी

navsatta

सीएम योगी ने गोरखपुर में जनता दर्शन कार्यक्रम में सुनीं समस्याएं

navsatta

संदिग्ध परिस्थितियों में महिला कि फांसी लगने से हुई मौत जांच में जुटी पुलिस

navsatta

Leave a Comment