Navsatta
खास खबरदेशराजनीति

प्रियंका वाड्रा को भी हुआ कोरोना

लखनऊ,नवसत्ता: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी कोरोना पॉजिटिव पाई गईं हैं. यूपी प्रभारी वाड्रा ने खुद ट्वीट कर ये जानकारी दी है. इससे पहले उनकी मां सोनिया गांधी भी कोविड पॉजिटिव हुईं थी.

हाल ही में प्रियंका गांधी दो दिवसीय नव संकल्प कार्यशाला में शामिल होने के लिए लखनऊ पहुंचीं थीं, जहां से उन्हें अचानक दिल्ली लौटना पड़ा. वहीं अब उनके कोरोना पॉजिटिव होने की खबर से कार्यकर्ताओं में हड़कम्प मच गया है.

खुद को किया होम क्वारंटाइन

प्रियंका ने ट्वीट करते हुए कहा, मैंने हल्के लक्षणों के साथ कोविड पॉजिटिव हुई हूं. सभी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए, मैंने खुद को घर पर आइसोलेट कर लिया है. मैं उन लोगों से अनुरोध करूंगी जो मेरे संपर्क में आए हैं, सभी आवश्यक सावधानी बरतें.

अचानक लौट गईं थीं दिल्ली

प्रियंका गांधी बुधवार को अपनी दो-दिवसीय लखनऊ यात्रा पर लखनऊ आईं थीं. लेकिन अचानक ही वह बुधवार रात दिल्ली वापस पहुंच गईं, जोकि सभी के लिए आश्चर्य भरा साबित हुआ.

संबंधित पोस्ट

राजस्थान में वायुसेना का मिग-21 हुआ क्रैश, पीड़ितों को मिला 5 लाख मुआवजें का आश्वासन

navsatta

पांच साल में दस गुना बढ़ गयी वाराणसी में पर्यटकों की संख्या

navsatta

अब पतंजलि फूड्स के नाम से बिकेगा रुचि सोया, शेयर लगभग 6 फीसद उछले

navsatta

Leave a Comment