Navsatta
खास खबरदेश

जब बच्चों ने कहा ‘थैंक्यू कलेक्टर अंकल’

सतना के डीएम अनुराग वर्मा की अनूठी पहल

संवाददाता
सतना,नवसत्ता: जिले में शासकीय विद्यालय के बच्चों ने पहली बार समर कैम्प आयोजित करने के लिए कलेक्टर अनुराग वर्मा थैंक्यू अंकल बोला।
कलेक्टर अनुराग वर्मा द्वारा नवाचार के रूप मे दिये गये निर्देश के अनुसार जिले के 19 शासकीय विद्यालयों मे पहली बार समर कैंप आयोजित किए जा रहे है। इन समर कैंप मे बच्चे उत्साह पूर्वक भाग ले रहे है,तो बच्चों के अभिभावकों द्वारा भी प्रशासन का यह प्रयास सराहा जा रहा है।
शासकीय व्यकंट क्रमांक 2 के समर कैंप मे जब कलेक्टर ने बच्चों से पूछा कि समर कैंप मे कैसा लग रहा है,तो बच्चों ने कहा बहुत अच्छा, यहां सीखने और मनोरंजन के अच्छे अवसर मिल रहे है। बच्चों ने यह अवसर देने के लिए कलेक्टर अनुराग वर्मा को धन्यवाद भी दिया। कलेक्टर ने शतरंज, कबड्डी, वास्केट बाल,गिप्पी गेद, क्रिकेट खेल रहे और योगा तथा जूडो सीख रहे बच्चों से बातचीत कर उनका हौसला बढ़ाया।

कलेक्टर श्री वर्मा ने जिला शिक्षा अधिकारी से कहा कि बच्चों के उत्साह और डिमांड को देखते हुए हर साल गर्मी की छुट्टियों मे समर कैंप आयोजित किए जाये । इस मौके पर आयुक्त नगर निगम तन्वी हुड्डा, सीईओ जिला पंचायत डा परीक्षित राव, जिला शिक्षा अधिकारी नीरव दीक्षित,पी टी आई धीरेन्द्र सिंह, राजेश वाजपेई सहित व्यायाम शिक्षक, प्राचार्य एवं शिक्षक गण उपस्थित थे।

संबंधित पोस्ट

दलित युवती की हत्या मामले में इंस्पेक्टर सस्पेंड, मंत्री के बेटे का करीबी गिरफ्तार

navsatta

फर्जी है हजारों करोड़ का काम करने वाली राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन:संजय सिंह

navsatta

एम्स की आईएनआई-सीईटी पीजी प्रवेश परीक्षा स्थगित

navsatta

Leave a Comment