Navsatta
अपराधखास खबरमनोरंजनमुख्य समाचार

जैकलीन फर्नांडीस पर ईडी की कार्रवाई, जब्त की 7.27 करोड़ रुपये की संपत्ति

मुंबई,नवसत्ता: बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस पर ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है. मिली जानकारी के अनुसार ईडी ने जैकलीन फर्नांडीस की 7.27 करोड़ की संपत्ति जब्त की है. सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ जबरन वसूली मामले में ईडी अभिनेत्री को पूछताछ के लिए भी बुला सकती है. जानकारी के मुताबिक, जैकलीन के पास इतनी रकम की एक एफडी है, जिसे ईडी ने जब्त कर लिया है.

सुकेश ने एक्ट्रेस को दिये महंगे तोहफे

आपको बता दें कि ईडी ने स्पष्ट किया है कि अभिनेत्री सुकेश चंद्रशेखर मामले में आरोपी नहीं, बल्कि एक संदिग्ध है. आरोप है कि सुकेश ने जबरन वसूली के पैसे का इस्तेमाल कर जैकलीन को 5.71 करोड़ रुपये के गिफ्ट दिए थे. जिसमें कार, महंगे सामान, बिल्ली, घोड़ा और फंड शामिल है. इसके अलावा जैकलीन के परिवार को करीब 173,000 अमेरिकी डॉलर और करीब 27,000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का फंड भी दिया था. इसलिए जैकलीन को बाद में पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है.

2017 से आरोपी के संपर्क में थी जैकलीन

एक्ट्रेस से ईडी की टीम तीन बार पूछताछ भी कर चुकी है. जैकलीन ने ईडी अधिकारियों को बताया था कि वह 2017 से सुकेश चंद्रशेखर के संपर्क में थी और ठग ने उसे बताया था कि वह दिवंगत जयललिता के परिवार से है. जैकलीन ने ईडी को बताया, मैं फरवरी 2017 से सुकेश से बात कर रही हूं. अगस्त 2021 में उन्हें गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद मैं उनसे कभी नहीं मिली. उन्होंने मुझे बताया कि वह सन टीवी के मालिक हैं और जयललिता के राजनीतिक परिवार से हैं.

एक्ट्रेस के सुकेश के साथ करीबी रिश्ते

ईडी के मुताबिक एक्ट्रेस और सुकेश चंद्रशेखर के बीच करीबी रिश्ते थे और वह एक्ट्रेस पर पानी की तरह पैसे लुटाता था. जैकलीन और सुकेश की कई प्राइवेट फोटोज भी सोशल मीडिया पर लीक हुई थी. एक फोटो में तो एक्ट्रेस के गर्दन पर लव बाइट भी देखा गया था.

जेल में बंद है सुकेश चंद्रशेखर

बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े केस में सबसे पहले दिल्ली पुलिस में एफआईआर दर्ज हुई थी. सुकेश ने दिल्ली की जेल में बंद रहते हुए एक महिला से 200 करोड़ रुपये की ठगी की थी. बाद में इन्हीं पैसे से सुकेश ने कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों को महंगे-मंहगे गिफ्ट्स दिए. जैकलीन के साथ सुकेश ने ज्यादा समय बिताया, ऐसे में उन्हें करोड़ों के महंगे महंगे तोहफे दिए थे. इनमें डायमंड, जूलरी, 52 लाख का घोड़ा जैसे महंगे तोहफे शामिल हैं. ईडी सुकेश के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है.

यह भी पढ़ें…….

महाठग सुकेश ने जैकलीन फर्नांडिस और नोरा फतेही जैसी अभिनेत्रियों को दिए करोड़ों के तोहफे

संबंधित पोस्ट

यूपी के सभी नगर निकायों की सड़कें होंगी चौड़ी, ट्रैफिक लोड होगा कम

navsatta

शेयर बाजार आज धड़ाम, सेंसेक्स 1200 और निफ्टी 400 अंक टूटा

navsatta

बंगाल में सोमवार को सातवें चरण का मतदान होगा

navsatta

Leave a Comment