Navsatta
ऑफ बीटखास खबरदेश

महाठग सुकेश ने जैकलीन फर्नांडिस और नोरा फतेही जैसी अभिनेत्रियों को दिए करोड़ों के तोहफे

मुंबई,नवसत्ता: महाठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मामले में जांच की आंच का सामना कर रही एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिज ने प्रवर्तन निदेशालय के सामने कई खुलासे किए हैं. ईडी अधिकारियों को एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें पहली बार चंद्रशेखर के बारे में 2021 की शुरुआत में पता चला था. उनके पास ‘किसी’ की तरफ से कॉल आ रहे थे. फर्नांडिस ने बताया कि उनके मेकअप आर्टिस्ट शान मुतथिल ने उन्हें फोन उठाने के लिए कहा ‘क्योंकि उसे एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी की तरफ से ऐसा करने के लिए कहा गया था.’ उन्होंने बताया कि ठग ने अपना नाम शेखर रत्न वेला होने का दावा किया था.
इसके अलावा नोरा फतेही को मिले गिफ्ट्स की भी जानकारी दी गयी है. ईडी फतेही से भी पूछताछ कर चुकी है. ईडी ने दावा किया है कि चंद्रशेखर ने फतेही को दिसंबर 2020 में बीएमडब्ल्यू कार गिफ्ट की थी और बाद में 75 लाख और कई महंगे तोहफे दिए थे.
एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस ने कहा, ‘शेखर ने मुझे बताया कि वह बहुत बड़ा फैन है. जल्द ही उसने कहा कि मुझे दक्षिण भारत में फिल्में करनी चाहिए और यह कि सन टीवी ऐसी कई फिल्में प्रोड्यूस कर रहा है. मैं फरवरी से उसके संपर्क में थी. उसने मुझे अपना नंबर दिया और इस नंबर पर कॉल करने के लिए कहा.’ रुपयों के लेनदेन को लेकर एक्ट्रेस ने जानकारी दी कि ठग ने अमेरिका में रहने वाली उनकी बहन को 1 लाख 50 हजार डॉलर का लोन दिया था.
इसके अलावा उन्होंने बताया कि सुकेश ने ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले उनके भाई को 15 लाख रुपये ट्रांसफर किए थे. एक्ट्रेस ने बताया कि वह 2009 से भारत में रह रही हैं. उनका एक और भाई रेयान ऑस्ट्रेलिया में रहता है. जबकि, माता-पिता एलरी और किम फर्नांडिज बहरीन में रहते हैं.
एक्ट्रेस ने जानकारी दी कि ठग ने उन्हें कई महंगे गिफ्ट्स दिए. इनमें एस्पुएला नाम का घोड़ा, गूची और शनैल के तीन डिजाइनर बैग्स, दो गूची जिमवेयर, लुई वितों के जूते, दो जोड़ी डायमंड ईयररिंग्स, ब्रेसलेट समेत कई चीजें शामिल हैं. फर्नांडिज ने यह भी बताया कि चंद्रशेखर ने उन्हें एक मिनी कूपर कार गिफ्ट की थी, लेकिन उन्होंने उसे लौटा दिया था. अभिनेत्री को मिले गिफ्ट्स की सूची का ईडी की चार्जशीट में भी जिक्र है. चार्जशीट में यह भी कहा गया है कि चंद्रशेखर ने कई मौकों पर फर्नांडिज के लिए प्राइवेट जेट्स और होटल की व्यवस्था की थी.
200 करोड़ की वसूली का है मामला
गौरतलब है कि यह मामला दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा में सुकेश और अन्य के खिलाफ कथित आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी और करीब 200 करोड़ रुपए की जबरन वसूली को लेकर दर्ज एफआईआर पर आधारित है.
ईडी ने छापेमारी के बाद अपने बयान में कहा था, सुकेश चंद्रशेखर इस धोखाधड़ी का मास्टरमाइंड है. वह 17 साल की उम्र से अपराध की दुनिया का हिस्सा रहा है. ईडी ने 24 अगस्त को सुकेश के चेन्नई में सी-फेसिंग बंगले को सीज किया था. उसके बंगले से 82.5 लाख रुपए नगद, 2 किलोग्राम सोना और एक दर्जन से अधिक लग्जरी कारों को जब्त किया गया था. ईडी प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत जैकलीन का बयान भी दर्ज कर चुकी है.

संबंधित पोस्ट

‘माईगव’ के मंच पर हाजिर हुई यूपी सरकार

navsatta

Punjab Election: आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही दफ्तरों में लगेंगी अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें

navsatta

लखनऊ में मिलेगा घर बैठे डीजल-पेट्रोल, फ्यूलबडी ने की शुरुआत

navsatta

Leave a Comment