Navsatta
अपराधखास खबरदेश

बेंगलुरु: सात स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कम्प

बेंगलुरु,नवसत्ता: बेंगलुरु में ईमेल के जरिए 7 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई. बम की धमकी के बाद स्कूलों से छात्रों को निकाला गया है. बेंगलुरु सिटी के पुलिस कमिश्नर कमल पंत ने बताया कि पुलिस टीमें इन स्कूलों में छानबीन कर रही हैं.

जिस मेल के जरिए स्कूलों को धमकी दी गई है, उसमें लिखा है- आपके स्कूल में बहुत शक्तिशाली बम लगाया गया है. ये मजाक नहीं है. हजारों जिंदगियां खतरे में पड़ सकती हैं. तुरंत पुलिस को इस बारे में खबर दीजिए. देर ना करें.
फिलहाल सर्च ऑपरेशन में कहीं से कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली है. पुलिस का कहना है कि अबतक यह एक फर्जी संदेश लग रहा है.

इन स्कूलों को मिली धमकी

एक तकनीकी टीम मेल ट्रेल की जांच कर रही है. पुलिस बेंगलुरु के हेब्बागोडी के पास के स्कूलों की तलाशी ले रही है. बम निरोधक दस्ते को अभी तक कोई बम नहीं मिला है. पुलिस ने स्कूलों से स्टाफ और बच्चों को भी हटा दिया. पुलिस ने यह सुनिश्चित किया है कि परीक्षा में गड़बड़ी न हो. जिन स्कूलों को धमकी मिली, उनमें दिल्ली पब्लिक स्कूल, सुलकुंटे, गोपालन इंटरनेशनल स्कूल, महादेवपुरा, न्यू एकेडमी स्कूल, मराठाहल्ली, एबेनेजर इंटरनेशनल स्कूल, इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी, सेंट विंसेंट पल्लोटी स्कूल, हेनूर और इंडियन पब्लिक स्कूल, गोविंदपुरा शामिल हैं.

संबंधित पोस्ट

Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए मतदान जारी, सोनिया और प्रियंका गांधी ने डाला वोट

navsatta

राम जन्मभूमि ट्रस्ट पर करोड़ों के हेरा-फेरी के आरोप

navsatta

2 साल से बिक्री नहीं और ऊपर से हालमार्क कर दिया जरूरी

navsatta

Leave a Comment