Navsatta
अपराधखास खबरदेश

जम्मू कश्मीर: सुरक्षाबलों व आतंकियों के बीच मुठभेड़ में दो जवान शहीद, एक आतंकी ढेर

जम्मू,नवसत्ता: जम्मू-कश्मीर में सेना और सुरक्षाबलों का आतंकियों के खिलाफ अभियान जारी है. शनिवार को कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में सेना के दो जवान शहीद हो गए हैं. फिलहाल सेना ने अभी उनके नाम का खुलासा नहीं किया है. अभी भी इलाके में तलाशी अभियान जारी है. जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है.

मिली जानकारी के ममुताबिक, पुलिस और सुरक्षा बल शोपियां के जैनापोरो और चेरमार्ग इलाके तलाशी अभियान चला रहे थे. इसी दौरान अभियान से घबराकर वहां छिपे आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. इसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग करने लगे.
दोनों ओर से काफी देर तक गोलीबारी होती रही.

फायरिंग में जवानों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है. इलाके में अन्य आतंकियों की तलाश में जवान सर्च अभियान चला रहे हैं. गौरतलब है कि इससे पहले शुक्रवार को श्रीनगर के नौहट्टा इलाके आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया था. जिसमें पुलिस का एक जवान घायल हो गया था.

संबंधित पोस्ट

प्रदेश के सभी 75 जनपदों में तैनात होंगे आपदा मित्र

navsatta

मतदाता सूची 5 जनवरी को होगी प्रकाशित

navsatta

60 वर्ष से ऊपर की हर माता-बहन को जल्द फ्री बस सेवा देंगे: सीएम योगी

navsatta

Leave a Comment