Navsatta
खास खबरचुनाव समाचारराजनीतिराज्य

भाजपा नेता का सपाइयों पर जानलेवा हमले का आरोप

कासगंज,नवसत्ता: उत्तर प्रदेश में चुनाव के बीच राजनीतिक पार्टियों के बीच सरगर्मियां तेज हैं. इसी बीच यूपी बीजेपी ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो जारी किया है. वीडियो में बीजेपी कार्यकर्ता ने पूर्व सपा सांसद पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

भाजपा कार्यकर्ता बॉबी कश्यप ने वीडियो जारी कर कहा कि, मैं डिबेट में गया था. वहां बीजेपी के अन्य समर्थक भी गए थे. वहां लाल टोपी वाले गुंडे थे, उन्होंने पहले तो हमारे कार्यकर्ता को पीटा, फिर पुलिसवालों और पत्रकारों के साथ भी हाथापाई की. मैं जैसे ही वहां से निकला मुझे भी मारने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि अगर मैं वहां से नहीं भागता तो वह लोग मुझे भी जान से मार देते. सपाइयों की ये बौखलाहट बता रही है पहले चरण के मतदान से ही उनकी हार तय है.

भाजपा कार्यकर्ता बॉबी कश्यप ने आगे बताया कि, मेरे ऊपर जानलेवा हमला इसलिए किया गया, क्योंकि मैंने कासगंज के बाहुबली चौधरी देवेंद्र के खिलाफ चुनाव लड़ा था. तीन महीने पहले एक डिबेट में देवेंद्र चौधरी ने मुझे धमकी दी थी की तीन महीने बाद तुझे जान से मार दिया जाएगा. आज उसने पूरी साजिश के तहत हमला किया और बीजेपी कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया गया.

संबंधित पोस्ट

कांग्रेस ने कहा देशहित का लक्ष्य सर्वोपरि

navsatta

कोवैक्सिन व कोविशील्ड के मिक्स्ड डोज के क्लिनिकल ट्रायल को डीजीसीआई ने दी मंजूरी

navsatta

जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी कंट्रोल रूम में नये प्रभारी अधिकारी हेल्प लाइन नं0 0535-2203214, 2204199, 2204200 पर दर्ज कराएं निर्वाचन सम्बन्धी शिकायतें- डीईओ

navsatta

Leave a Comment