Navsatta
ऑफ बीटकरियरखास खबर

पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए संजय अमान सम्मानित

मुम्बई,नवसत्ता: पत्रकार विकास संघ (मुम्बई) के 13 वें वार्षिकोत्सव व मीडिया अवार्ड समारोह में लेखक/पत्रकार संजय अमान को ‘गऊ भारत भारती’ अखबार के लिए बेस्ट वीकली अवार्ड से मुख्य अतिथि अनिल सिंह, एडिशनल सॉलिसिटर जनरल, भारत सरकार अनिल सिंह, महाराष्ट्र कोस्ट गार्ड के डीआईजी प्रशांत कुमार शर्मा और आज तक के कार्यकारी संपादक साहिल जोशी के द्वारा संयुक्त रूप से पत्रकार विकास संघ(मुम्बई) के अध्यक्ष आनंद मिश्र, महासचिव अजय सिंह, प्रमुख सलाहकार सुनील सिंह, भानु प्रकाश मिश्र, संचालक अभय मिश्र की उपस्थिति में सम्मानित किया गया.
अब तक संजय अमान को कई सम्मान मिल चुके हैं, मसलन महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी का संत नाम देव सम्मान (2018 -2019 ), मराठा मंदिर साहित्य शाखा द्वारा ” अटल श्री साहित्य सेवा सम्मान 2019, छत्रपति शिवा जी सम्मान, युगप्रवर्तक साहित्य संस्थान द्वारा ” डॉ. गिरिजा शंकर द्रिवेदी पत्रकारिता सम्मान ”, पराज स्पर्श द्वारा उत्कृष्ट काव्य लेखन के लिए ”पराज सर्वोत्तम सम्मान ”, राइटर्स एंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा ” काव्य भूषण सम्मान ”, श्री विश्वकर्मा विकास समीति द्वारा ” काव्य रत्न सम्मान ” ,ज्ञानोदय साहित्य संस्था कर्नाटक द्वारा ,” ज्ञानोदय साहित्य भूषण सम्मान ”, कृष्णा क्रिएशन द्वारा ”गौरव सम्मान ”, श्री विश्वकर्मा समीति कलीना द्वारा ”समाज गौरव सम्मान ”, शिव साई मित्र मंडल द्वारा ” समाज भूषण सम्मान ” इत्यादि विभिन्न सामाजिक , साहित्यिक संस्थानों द्वारा संजय ”अमान ” को सम्मानित किया जा चुका है.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ  की संघ में बोले जाने वाली प्रार्थना ( नमस्ते सदा वत्सले ) को  सर्वप्रथम म्यूजिकल रूप देने का श्रेय संजय अमान  को जाता है. जिसे अब तक करोड़ो  लोगो ने यूट्यूब पर देखा और सुना है. जिसकी प्रशंसा पुरे विश्व में हो रही है.
विदित हो कि बहुमुखी प्रतिभा के धनी संजय अमान  का जन्म 1 अप्रैल सन 1978 को चौरी चौरा जिला गोरखपुर(उत्तर प्रदेश) में श्री रमाशंकर विश्वकर्मा के घर में हुआ था. शिक्षा बलरामपुर शहर में हुई है. बहुत ही कम उम्र से ही लेखनी और काव्य विधा से जुड़े संजय अमान  ने मात्र 16 वर्ष उम्र में ही अपना खुद का साप्ताहिक अखबार ‘किंग टाइम्स’शुरू किया था. फ़िलवक्त महानगर मुम्बई में रह कर साहित्य, कला, सिनेमा, पत्रकारिता में अपनी शक्रिय भूमिका निभाते हुए कलम के माध्यम से देश और समाज की सेवा कर रहे हैं. भारत के सभी प्रमुख दैनिक अख़बारों  में संजय अमान के लेख समय – समय पर प्रकाशित होते रहते हैं.

संबंधित पोस्ट

बिहार सरकार ने छठ के मद्देनजर विशेष ट्रेनों की संख्या बढ़ाने का किया अनुरोध

navsatta

मुख्यमंत्री ने 2846 चयनित शिक्षकों को दिया नियुक्ति पत्र

navsatta

मल्टीनेशनल फार्मा कंपनी सिप्ला को डीसीजीआई से आज मिल सकती है मंजूरी

navsatta

Leave a Comment