Navsatta
खास खबरचर्चा मेंराजनीतिराज्यस्वास्थ्य

यूपी को मिलेंगे 313 नए डॉक्टर, सीएम योगी देंगे नियुक्ति पत्र

लखनऊ, नवसत्ता: उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग को कल 313 और विशेषज्ञ डॉक्टर मिलेंगे और इससे राज्य के अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी दूर होगी. राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ लोक सेवा आयोग से चयनित इन विशेषज्ञ डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र कल प्रदान करेंगे. विभाग द्वारा 313 डॉक्टरों को कॉल लेटर भेजे गए हैं.

जानकारी के मुताबिक प्रदेश के 15 जिलों में बीएसएल-2 लैब का उद्घाटन राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ वर्चुअल करेंगे. इन लैब में कोविड की जांच की जाती है. जानकारी के मुताबिक हापुड़, बागपत, शामली, संत कबीरनगर, भदोही, चंदौली, मुजफ्फरनगर, हमीरपुर, हरदोई, अमरोहा, सम्भल, फर्रुखाबाद, पीलीभीत, सुल्तानपुर और रामपुर जिलों में नई लैब खोली जा रही हैं.

राज्य सरकार का दावा है कि राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं में काफी सुधार हुआ है. कोरोना की दूसरी लहर के बाद अस्पतालों को अपग्रेड किया गया है और नए अस्पताल खोले गए हैं. वहीं हाल ही में राज्य में नौ नए मेडिकल कॉलेजों का भी उद्घाटन किया गया है, जहां डॉक्टरों की तैनाती की गई है. इसके साथ रही राज्य के नए मेडिकल कॉलेजों में पैरा मेडिकल स्टाफ की भर्ती प्रक्रिया भी शुरू हो गई है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि राज्य में चल रहे वैक्सीनेशन कार्यक्रम में तेजी लाने की जरूरत है और इसके लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी, ग्राम प्रमुखों और पार्षदों का सहयोग लें और वैक्सीनेसन के लक्ष्य को जल्द से जल्द पूरा करें. शुक्रवार को टीम 9 की बैठक में मुख्यमंत्री ने कोविड वैक्सीनेशन को तेज करने को कहा और कहा कि इसके लिए घर-घर जाकर सर्वे किया जाए.

सीएम योगी ने लखनऊ में आयोजित बैठक में कहा कि प्रदेश में जीका वायरस की सकारात्मकता दर लगातार कम हो रही है और कहा कि जीका वायरस से संक्रमित प्रत्येक मरीज के स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखी जानी चाहिए. गौरतलब है कि कानपुर में जीका वायरस के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. जबकि लखनऊ और कन्नौज में भी मामले मिले हैं. राज्य में अब तक कुल 146 जीका वायरस के मामले दर्ज हुए हैं.

संबंधित पोस्ट

ट्रिपल ट्रेन हादसे में हुई 288 लोगों की मौत, रेल मंत्री ने किया हादसे का खुलासा

navsatta

लाखों का घोटाला! पूर्व आईएएस समेत चार पर भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज

navsatta

तीसरी बार अखिलेश की ताजपोशी, बोले- यह केवल एक पद नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है

navsatta

Leave a Comment