फीरोजाबाद,नवसत्ता : उत्तर प्रदेश के फीरोजाबाद के माखनपुर थाना क्षेत्र में हाईवे पर शनिवार रात बाइक सवार पिता-पुत्र समेत तीन लोगों को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया. Firozabad road accident में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हादसे के बाद मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है. हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
मिली जानकारी के मुताबिक जिले के पचोखरा के धर्मपुर जरखी गांव निवासी 18 वर्षीय सुखवीर अपने पिता राजकुमार व मैनपुरी के गांव अतिकुल्लापुर निवासी कृपाल के साथ बाइक से मैनपुरी से फीरोजाबाद की ओर आ रहे थे. लेकिन तभी इंदुमयी गांव के पास उनकी बाइक को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिसमें तीन की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि हादसे में कृपाल सिंह और सुखवीर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि राजकुमार गंभीर रूप से घायल था और पुलिस ने उसे अस्पताल भेजा. जहां आज सुबह उसकी मौत हो गई. वहीं अभी तक वाहन का पता नहीं चल सका है.