Navsatta
ऑफ बीटखास खबर

।।रंग राहु।।

राजीव डोगरा ‘विमल’
(भाषा अध्यापक)
कांगड़ा हिमाचल प्रदेश

मैं राहु हूं (RANG RAHU)
सबको राह दिखाता हूं।
सबको राह पर
लेकर भी आता हूं।
मैं मस्त,अलबेला,अनभिज्ञ हूं
शनिदेव का मैं संगी हूं
अन्याय का तभी भंगी हूं।
शनि के साथ मिल
न्याय चक्कर चलाता हूँ।
साढ़ेसाती में
देख दुष्ट पापियों को
हंसता मुस्कुराता हूँ।
मैं राहु हूँ
जीवन में नए-नए रंग
लेकर आता हूं
तभी तो हूं
रंँग राहु हूँ।

संबंधित पोस्ट

उपद्रवियों ने नेता एल सुनिंद्रों के गोदाम में लगाई आग, थोड़ी देर बाद होगी सर्वदलीय की बैठक

navsatta

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बनाने में मदद करेगा आईआईटी कानपुर

navsatta

पर्यावरण दिवस पर जन्म और पर्यावरण से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरोकार

navsatta

Leave a Comment