Navsatta
खास खबरराजनीतिराज्य

यूपी में नौ डीआईजी समेत दस आईपीएस अफसरों का तबादला

लखनऊ,नवसत्ता: उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था को दुरुस्त करने के क्रम में राज्य सरकार की ओर से लगातार पुलिस महकमे के आला अफसरों के तबादले की किए जा रहे हैं। इसके चलते शासन की ओर से नौ डीआईजी समेत दस आईपीएस अफसरों का तबादला करते हुए नए जिलों में तैनाती दी गई। जारी सूची के अनुसार, उत्तर प्रदेश के जिन 10 आईपीएस अफसरों का तबादला किया गया है, उनमें 9 डीआईजी रैंक के हैं। वहीं एक अफसर एसपी सिटी रैंक का है।

वहीं चंद्रप्रकाश को लखनऊ का यूपीएसएसएफ का डीआईजी बनाया गया है। आनंद प्रकाश तिवारी कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के अपर पुलिस आयुक्त बनाए गए हैं। उपेंद्र अग्रवाल लखनऊ पुलिस मुख्यालय के डीआईजी बनाए गए हैं।

इसी प्रकार धर्मेंद्र सिंह को लखनऊ रेलवे का डीआईजी बनाया गया है। जे रविंदर गौड़ गोरखपुर के डीआईजी बनाए गए हैं। डॉक्टर प्रीतिंदर सिंह सहारनपुर रेंज, आरके भारद्वाज मिर्जापुर रेंज, अखिलेश कुमार आजमगढ़ रेंज के डीआईजी बनाए गए हैं। वहीं सुभाषचंद्र दुबे वाराणसी कमिश्नरेट के अपर पुलिस आयुक्त और विकास कुमार आगरा एसपी सिटी बनाए गए हैं।

खबर के मुताबिक जल्द ही एडीजी, आईजी और जिला पुलिस कमिश्नरों का भी तबादला किया जा सकता है। मुकुल गोयल के यूपी का डीजीपी बनने के बाद पहली बार बड़े स्तर पर आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया गया है। सूत्रों के मुताबिक एडीजी, आईजी और जिला पुलिस कमिश्नरों के तबादले को लेकर भी मंथन किया जा रहा है। त्योहारी सीजन में बड़ी संख्या में अफसरों का तबादला होना काफी अहम माना जा रहा है।

आनंद प्रकाश तिवारी असम कैडर से यूपी कैडर पर प्रतिनियुक्ति पर तैनात थे। अब उन्हें कानपुर कमिश्नरेट भेज दिया गया है। वहीं चंद्र प्रकाश द्वितीय को लखनऊ का डीआईजी बनाया गया है। उनको यूपी स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सुरक्षा-व्यवस्था त्योहारी सीजन और चुनाव को देखते हुए काफी अहम है। ऐसे में उनको ये पद दिए जाने के बड़े मायने हैं।

संबंधित पोस्ट

अयोध्या को पर्यटन के लिहाज से विकसित करने पर किया जा रहा सबसे ज्यादा फोकस

navsatta

सरकार ने गतिरोध खत्म करने के लिए प्रयास नहीं किया, डरी हुई है : कांग्रेस

navsatta

यमुना एक्सप्रेस के किनारे बनेगा ट्रॉमा सेंटर, कम होगा एक्सीडेंट में मौतों का आंकड़ा

navsatta

Leave a Comment