Navsatta
खास खबरफाइनेंस

डीएम और एसएसपी को जिले स्‍तर पर ही निपटानी होगी व्‍यापारियों की समस्‍याएं, सीएम ने दिए निर्देश

माह में एक दिन होगी प्रदेश के सभी जिलों में सुनवाई  

लखनऊ,नवसत्ता: प्रदेश के सभी जनपदों में अब जिलाधिकारी और एसएसपी व्‍यापारियों की समस्‍याओं का निस्‍तारण जनपद स्‍तर पर करेंगे। माह में एक दिन निर्धारित कर व्‍यापार मंडल उद्योग प्रतिनिधियों के साथ संवाद कार्यक्रम किया जाएगा। जिसके तहत जिले स्‍तर पर ही बड़े व छोटे सभी  व्‍यापारियों की समस्‍याओं की सुनवाई करते हुए त्‍वरित निस्‍तारण किया जाएगा। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने मंगलवार को बैठक में आला अधिकारियों से कहा कि जल्‍द से जल्‍द इस पर अमल किया जाए।

संबंधित पोस्ट

हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल के घर-दफ्तर पर आईटी रेड

navsatta

काबुल में फंसे 46 हिंदू और सिख अफगानी आज आ रहे दिल्ली

navsatta

एचसीएल फाउंडेशन ने यूपी सरकार के सहयोग में लॉन्‍च किया “सेंटर फॉर एग्रीकल्‍चर एंड टेक्‍नोलॉजी ट्रांसफर’’ 

navsatta

Leave a Comment