Navsatta
खास खबरदेशराजनीतिराज्य

पूर्व सीएम कल्याण सिंह के निधन की खबर अफवाह, पोते संदीप ने कहा- पहले से बेहतर है स्वास्थ्य

लखनऊ,नवसत्ता : आज अचानक मीडिया में यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह के निधन की खबर फैल गई। जिसके बाद सही जानकारी देने के लिए उनके पोते और यूपी सरकार में मंत्री संदीप सिंह को सामने आना पड़ा। उन्होंने साफ कर दिया है कि फिलहाल उनके दादा स्वस्थ हैं। उनके निधन की खबर महज एक अफवाह है।

बता दें कि कल्याण सिंह के पोते संदीप सिंह ने महज एक अफवाह बताया है। उन्होंने ट्वीट कर लोगों से इन खबर पर ध्यान न देने की अपील की है। उनका कहना है कि बाबूजी फिलहाल स्वस्थ हैं और जल्दी घर लौटेंगे। बता दें कि मीडिया में कई जगहों पर कल्याण सिंह ने निधन की खबर दिखाई गई थी, जिसके बाद उनके पोते संदीप सिंह ने अपना रिएक्शन दिया है।
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, आप सभी से अनुरोध है कि अफवाहों पर ध्यान न दे, बाबूजी कल्याण सिंह अभी स्वस्थ्य है और जल्द अस्पताल से घर आएंगे, आप सभी का प्यार, स्नेह और आशीर्वाद बाबूजी के साथ है। जय श्री राम।
पीएम नरेंद्र मोदी ने पूर्व सीएम कल्याण सिंह के पोते संदीप सिंह को फोन कर उनके दादा के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देशभर के लोग उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं।

वहीं लखनऊ पीजीआई अस्पताल ने बयान जारी कर कहा है कि आईसीयू में भर्ती उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की हालत अब पहले से बेहतर है। साथ ही उनकी हालत में लगातार सुधार हो रहा है। बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उनका हालचाल लेने अस्पताल पहुंचे। इस दौरान उनके साथ सीएम योगी और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद रहे। बता दें कि जेपी नड्डा एयरपोर्ट से सीधे अस्पताल पहुंचे और कल्याण सिंह की तबीयत की जानकरी ली। उन्होंने पूर्व सीएम से थोड़ी बातचीत भी की।

संबंधित पोस्ट

यूपी में दहेज प्रथा को खत्म करने की तैयारी, 10 हजार सरकारी कर्मचारियों-अफसरों को भेजा नोटिस

navsatta

अग्निपथ के विरोध में कांग्रेस की एंट्री, कल जंतर मंतर पर ‘सत्याग्रह’ का ऐलान

navsatta

अखिलेश यादव का बड़ा दांव, सरकार बनने पर जरूरतमंदों को देंगे सालाना 18 हजार रुपये, अपर्णा को दी बधाई

navsatta

Leave a Comment