Navsatta
क्षेत्रीयखास खबरराज्य

सभी जरूरतमंदों तक पहुंच रही अक्षय पात्र की मदद: गोविन्द जी

जस्टिस फॉर चिल्ड्रन स्ट्रीट स्कूल में 103 व मथुरा जंक्शन में बांटी 200 सूखी राशन किट

वृंदावन,नवसत्ता : अक्षय पात्र फाउण्डेशन द्वारा सोमवार को मथुरा जंक्शन पर कुलियों, सफाई कर्मियों, वेंडर्स के 200 परिवारों को वहीं जस्टिस फॉर चिल्ड्रन स्ट्रीट विद्यालय के प्रांगण में प्रवासी मजदूर, वंचित वर्ग की 103 महिलाओं को सूखी राशन किट का वितरण किया गया। मथुरा जंक्शन पर वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ स्टेशन अधीक्षक रवि प्रकाश, स्टेशन मैनेजर पीएल मीणा एवं स्वयं सेवक संघ के विभाग प्रचारक गोविन्द के कर कमलों द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे गोविन्द ने कहा कि अक्षय पात्र संस्था इस कठिन समय में बड़ी ही महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। वह प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोगों को पका-पकाया गरमा गरम भोजन वितरण के साथ ही, जनपद भर में जरूरतमंद परिवारों को सूखी खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने का पुनीत कार्य भी कर रही है। उन्होंने कहा कि संस्था की सेवाऐं समाज के सभी जरूरतमंदों तक निरंतर पहुंच रही है।

जस्टिस फॉर चिल्ड्रन स्ट्रीट विद्यालय में हुए वितरण के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 अभिनव मिश्रा ने महिलाओं को कुपोषण, स्वच्छता एवं बाल विकास सम्बन्धी मुद्दों पर जागरूक करते हुए कहा कि अक्षय पात्र द्वारा प्रदत्त किट पूरी तरह पोषण एवं न्यूट्रीशन से भरपूर है। वहीं स्ट्रीट विद्यालय के संचालक सतीश शर्मा ने अक्षयपात्र को धन्यवाद देते हुए कहा कि हमारे विद्यालय के इन अभिभावकों को वास्तव में इस सहायता की अत्यंत आवश्यकता थी। यह सहायता उन पर पडऩे वाले आर्थिक बोझ को कम करेगी। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए अक्षय पात्र संस्था के कार्यक्रम संयोजक जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि आज मथुरा जंक्शन पर कुलियों, सफाई कर्मियों, वेंडर्स एवं जस्टिस फॉर चिल्ड्रन स्ट्रीट विद्यालय के प्रांगण में वंचित वर्ग की महिलाओं को अक्षय पात्र फाउण्डेशन द्वारा 303 सूखी राशन किट वितरित की गई। उन्होंने बताया कि इस किट में 5 किलो गेहूं का आटा, 2 किग्रा क्रमश: चावल, एवं चना दाल, एक किग्रा क्रमश: देशी चना, एवं शक्कर, एक लीटर रिफाइंड तेल, सौ-सौ ग्राम गरम मसाला, धनिया पाउडर एवं हल्दी का प्रबंध किया गया है।

उन्होंने अक्षयपात्र फाउण्डेशन के अन्य सेवा कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि संस्था प्रतिदिन 8 हजार जरूरतमंदों को पका-पकाया भोजन आगरा, मथुरा, वृन्दावन, गोवर्धन, राधाकुण्ड आदि के 40 वितरण केन्द्रों पर एवं आगरा के 10 वितरण केंद्रों पर उपलब्ध करा रही है। इस अवसर पर ओमप्रकाश, सीडीपीओ मथुरा ग्रामीण अशोक सिंह, जस्टिस फॉर चिल्ड्रन स्ट्रीट विद्यालय के सतीश चंद्र शर्मा, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ0 चारू जैन, तन्नू चैहान, प्रीति राजपूत, भारती राजपूत, दीपक, विष्णु सिंह, सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

संबंधित पोस्ट

पंजाब में सभी मान्यता प्राप्त तथा पीले कार्ड धारक पत्रकार फ्रंटलाइन वारियर घोषित

navsatta

प्रदेश के 42 ज़िलों में एक भी कोरोना संक्रमित नहीं

navsatta

चुनावी बाण्ड मामले में सुप्रीम कोर्ट ने एसबीआई को फटकारा,24 घण्टे में जानकारी देने का आदेश

navsatta

Leave a Comment