Navsatta
अपराधक्षेत्रीयखास खबर

मिर्ज़ापुर पुलिस ऐक्शन में,15 हज़ार के इनामी बदमाशों को दबोचा

अमरनाथ सेठ
मिर्जापुर, नवसत्ता : ज़िला पुलिस बदमाशों के खिलाफ ऐक्शन में है। वांछितों की धरपकड़ के दौरान दो इनामी बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। थाना विन्ध्याचल पुलिस ने 15-15 हजार के ईनामिया, गैंगेस्टर एक्ट के वांछित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार विगत 6 फरवरी को थाना कोतवाली कटरा पर पंजीकृत गैंगेस्टर एक्ट के अभियोग की विवेचना प्रभारी निरीक्षक विन्ध्याचल शेषधर पाण्डेय कर रहे थे। पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा फरार चल रहे वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु 15-15 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की गई थी। शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक विन्ध्याचल को जरिए मुखबिर मिली सूचना के आधार पर गैंगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त संदीप कुमार बिन्द व कृष्ण कुमार बिन्द पुत्रगण जनकधारी निवासी पत्ती का पूरा नरोईया थाना जिगना मिर्जापुर को जिगना रेलवे ओवरब्रिज के पास से गिरफ्तार कर सक्षम न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जहां से उन्हें जेल भेजा गया।

संबंधित पोस्ट

जीतन राम मांझी को हुआ ब्रेन स्ट्रोक, आईसीयू में कराये गये भर्ती

navsatta

हनुमान जयंती पर मुख्यमंत्री ने की हनुमत महाप्रभु की आराधना

navsatta

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने पौधा लगाकर वृक्षारोपण सप्ताह की शुरुआत की

navsatta

Leave a Comment