Navsatta
क्षेत्रीयखास खबर

मेनका गांधी ने सीएचसी कूरेभार का किया निरीक्षण,दीवारों पर फंगस देखकर भड़कीं

मनोज श्रीवास्तव

कूरेभार,नवसत्ता:सुल्तानपुर की सांसद मेनका गांधी ने सीएचसी कूरेेभार का निरीक्षण किया।इस दौरान दीवारों पर फंगस लगी देख कर उन्होंने नाराज़गी जताई।हालांकि इससे निपटने का जो तरीका बताया उसे सुनकर चिकित्सक भी हैरत में पड़ गए।
अपने संसदीय क्षेत्र को लेकर गंभीर रहने वाली मेनका गांधी ने शुक्रवार को सीएचसी कूरेेभार का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने कोरोना को मात देने में सीएचसी की भूमिका का भी आकलन किया।सीएमओ सुल्तानपुर डाक्टर धर्मेंद्र त्रिपाठी के साथ निरीक्षण करने पहुंची मेनका ने इस दौरान उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।निरीक्षण के दौरान उन्होंने अचानक सीएचसी भवन निर्माण की कार्यदायी संस्था के बारे में पूछा तो अधीक्षक डाक्टर रत्नाकर बगलें झांकने लगे।बाद में उन्होंने कहा कि जल निगम ने बनवाया जिसपर सांसद के पीए ने कहा अपनी जानकारी दुरुस्त कीजिये।सीएचसी का निरीक्षण करते समय मेनका गांधी ने दीवारों पर लगी फंगस को देखकर नाराज़गी जताई।बाद में उन्होंने कहा कि इसपर पेंटिंग की जगह टाइल्स लगवाइए तो फंगस से निजात मिलेगी।उन्होंने कहा दिल्ली में मैंने एक दो जगह ऐसा करवाया है जिसके सकारात्मक परिणाम आये हैं।मेनका गांधी की इस जानकारी और स्वास्थ्य संबंधी उनकी समझ को देखकर वहां मौजूद चिकित्सक भी हैरत में पड़ गए।

संबंधित पोस्ट

त्योहारों पर किसी भी घर में नहीं होगा अंधेरा, 22 रुपए प्रति यूनिट बिजली खरीद रही योगी सरकार

navsatta

‘लड़की : गर्ल ड्रैगन’ 15 जुलाई को होगी रिलीज़

navsatta

राज्यों से बोलें मोदी, एकजुट होकर कोरोना से लड़े समूचा देश

navsatta

Leave a Comment