Navsatta
खास खबरमुख्य समाचारराज्य

मुख्यमंत्री ने राज्य सामाजिक सुरक्षा बोर्ड के पोर्टल का किया उद्घाटन

विपिन कुमार शर्मा
देवरिया, नवसत्ता : उ0प्र0 भवन सन्निर्माण कर्मकार बोर्ड द्वारा संचालित आपदा राहत सहायता योजना के अन्तर्गत हितलाभ वितरण एवं उ0प्र0 राज्य सामाजिक सुरक्षा बोर्ड के पोर्टल www.upssb.in का उद्घाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। इस दौरान उन्होने श्रम को सम्मान और संबल प्रदान करने के लिए प्रदेश के 23 लाख निर्माण श्रमिकों को 230 करोड़ रूपये की धनराशि उनके खातों में आनलाइन अन्तरित किया। प्रत्येक श्रमिक के खाते में 1000 रूपये प्राप्त हुए है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के आह्रवान पर आत्मनिर्भर भारत बनाने में श्रमिकों का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होने कहा कि सामूहिक प्रयास से हमने कोरोना को रोका है। उन्होने कहा कि पिछले साल कोरोना के दौरान 40 लाख प्रवासी प्रदेश में आये, जिनके इलाज, ठहरने, भोजन की व्यवस्था के साथ-साथ नि:शुल्क खाद्यान्न, भरण-पोषण भत्ता के रूप में सहायता राशि प्रदान की गयी। उन्होने कहा कि प्रत्येक पंजीकृत श्रमिक को 02 लाख रूपये की सामाजिक सुरक्षा भी प्रदान की गयी है। प्रत्येक गरीब श्रमिक एवं अन्य लोगों को 15 दिन के भीतर राशन कार्ड बनाकर दिया गया। इस राशन कार्ड पर नेशनल पोर्टेबिलिटी की सुविधा भी दी गयी ताकि उसको भारत में कही भी नि:शुल्क खाद्यान्न प्राप्त हो सके। उन्होने कहा कि कोरोना कफ्र्यू के दौरान खेती-किसानी, औद्योगिक गतिविधियों को खोलकर श्रमिकों को राहत देने का कार्य किया गया। उन्होने कहा कि प्रत्येक कार्य स्थल पर कोविड प्रोटोकाल का पालन करना अनिवार्य है। कोरोना अभी खत्म नही हुआ है और हमें नियमित रूप से मास्क लगाने, हाथ धोने तथा सामाजिक दूरी बनाये रखना होगा। उन्होने हमीरपुर, कानपुर, झांसी, वाराणसी, गोरखपुर मण्डल के हितलाभ प्राप्त करने वाले श्रमिकों से वार्ता भी किया।
इस अवसर पर प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने सभी का स्वागत करते हुए विभागीय योजनाओं की जानकारी दिया। श्रम एंव सेवायोजन राज्य मंत्री मनोहर लाल मन्नूकोरी ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। लखनऊ में कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना, पंचायतीराज मंत्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी, मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी उपस्थित रहें।
एनआईसी देवरिया में जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन, सदर विधायक डा सत्य प्रकाश मणि त्रिपाठी, सीडीओ शिव शरणप्पा जीएन, श्रम प्रवर्तन अधिकारी शशि सिंह इस आयोजित कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुुड़े रहे तथा इनके द्वारा पंजीकृत श्रमिक सुधा विश्वकर्मा, अनूप गोड, विकास कुमार कन्नौजिया, नन्दलाल, जवाहिर गोड एवं राधा देवी को आपदा सहायता योजना के तहत धनराशि वितरण का प्रमाण पत्र वितरित किया।

संबंधित पोस्ट

भारत के विकास में लाभकारी है 5 डी: राष्ट्रपति

navsatta

सीहोर जिले में कोरोना से दो की मौत, 52 पाजिटिव मिले

navsatta

कुल्लू में दर्दनाक हादसा, खाई में गिरी बस, 16 लोगों की मौत

navsatta

Leave a Comment