Navsatta
क्षेत्रीयस्वास्थ्य

रायबरेली : कोरोना की स्थिति 06 जून 2021

गरिमा

 

रायबरेली, नवसत्ता :

 

कोविड-19 की आज की पॉजिटिव की संख्या

दिनांक 05 जून 2021 को प्राप्त पॉजिटिव संख्या – 16 (देर रात) कुल – 16

आज शाम तक प्राप्त पॉजिटिव संख्या – 07

कोविड – 19 की आज नेगेटिव प्राप्त की संख्या – 2393

कोविड – 19 की आज रिकवर्ड प्राप्त रिपोर्ट की संख्या – 32

कोविड – 19 की आज जांच किये गए सैंपल की संख्या 2057 आरटीपीसीआर, 1780 एंटीजेन, 01 ट्रूनेट, कुल 3838 सैंपल की जांच की गयी

कोविड – 19 की जांच के लिए जिले अभी तक कुल एकत्र किये गए सैंपल की संख्या – 752977

8684 लोगो के सैंपल रिपोर्ट आना शेष है

कुल पॉजिटिव केस – 16828

कुल नेगेटिव रिपोर्ट – 727465

एक्टिव केस – 322

रिकवर्ड केस – 16165

मृत्यु – 341

होम आइसोलेशन में भर्ती मरीजो की संख्या – 159

जनपद में दवाओं की उपलब्धता – पर्याप्त

जनपद में ऑक्सीजन की उपलब्धता – 14.81 मिट्रिक टन

निगरानी समिति द्वारा:

– आज भ्रमण किये गये घरों की संख्या –36358

– आज वितरित मेडिसिन किट की संख्या –1322

– कुल वितरित मेडिसिन किट की संख्या – 30749

आज ग्रामीण क्षेत्र के 18 तथा शहरी क्षेत्र के 14 स्थानो पर सेनेटाइजेशन एवं फागिंग की गई

 

 

एल – 1 प्लस कोविड – 19 चिकित्सालय में इलाज किये जा रहे पॉज़िटिव केस की संख्या – 01

 

एल – 2 कोविड – 19 चिकित्सालय में इलाज किये जा रहे पॉज़िटिव केस की संख्या – 08

 

एल – 3 कोविड – 19 चिकित्सालय में इलाज किये जा रहे पॉज़िटिव केस की संख्या – 06

 

वैक्सीनेशन का विवरण मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त नहीं हुई।

 

स्रोत: हेल्थ बुलेटिन/2020-21/06.06.2021 (मुख्य चिकित्सा अधिकारी, रायबरेली)

संबंधित पोस्ट

खोड़ा नगर पालिका की टीम जेसीबी लेकर पहुंची दुकान तोड़ने, होना पड़ा बैरंग वापिस,

Editor

हमने कोरोना को ऐसे दी मात

navsatta

शिवगढ़ थाना इलाके में चोरों का आतंक,किसान के घर में रखे नगदी समेत जेवर और बर्तन हुए चोरी

navsatta

Leave a Comment