Navsatta
करियरक्षेत्रीय

पिछड़ा वर्ग के बेरोजगार युवक युवतियां ओ लेवल एवं ट्रिपल सी कंप्यूटर प्रशिक्षण के लिए ऑनलाइन करें आवेदन

 

ऑनलाइन आवेदन 10 से 17 जून तक

 

रायबरेली, नवसत्ता : उत्तर प्रदेश शासन पिछड़ा विभाग कल्याण अनुभाग-2 के शासनादेश द्वारा पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए संचालित ओ लेवल एवं सी0सी0सी0 कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना को वित्तीय वर्ष 2021-22 में ऑनलाइन संचालित की जा रही है।

वर्ष 2021-22 में इस योजना के अंतर्गत भारत सरकार की अधिकृत संस्था नीलिट से मान्यता प्राप्त संस्थाओं द्वारा पिछड़े वर्ग के युवक-युवतियों को जनपद स्तर पर कार्यरत ओ लेबल सी0सी0सी0 कंप्यूटर प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु इच्छुक संस्थाओं द्वारा पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश की वेबसाइट backwardwelfareup.gov.in पर दिए गए लिंक एवं obccomputertraining.upsdc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन 10 जून 2021 से 17 जून तक किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन के उपरांत आवेदक की प्रतीक का प्रिंट आउट प्राप्त कर समस्त अभिलेखों/विवरणों को संलग्न करते हुए उसकी हार्ड कॉपी निदेशक, पिछड़ा वर्ग कल्याण उत्तर प्रदेश (10वां तल इंदिरा भवन लखनऊ 226001)/संबंधित जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय में 17 जून 2021 की शाम 4:00 बजे तक उपलब्ध कराए जाने पर ही आवेदन मान्य किया जाएगा। अभीलेखीय सत्यापन तथा संस्था की आधारभूत संरचनाओं का भौतिक सत्यापन कराए जाने के उपरांत निदेशक, पिछड़ा वर्ग कल्याण उत्तर प्रदेश लखनऊ की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु संस्थाओं का चयन किया जाएगा विस्तृत दिशा-निर्देश/समय सारणी उक्त वेबसाइट पर प्रदर्शित कर दी गई है।

संबंधित पोस्ट

आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना रायबरेली में 50 प्रतिशत कर्मचारियों को ही कार्यालय आने की अनुमति

navsatta

कृषि लोन के लक्ष्य को बढ़ाकर 18 लाख करोड़ कर सकती है सरकार

navsatta

प्रधानी करने को लेकर नवनिर्वाचित प्रधान को दो सगे भाइयों ने मारी गोली, प्राथिमिकी दर्ज़

navsatta

Leave a Comment