Navsatta
अपराधक्षेत्रीयराज्य

हवालात में मुलजिम ने लगाई फांसी थानाध्यक्ष निलंबित

के. सी. पाठक

सुल्तानपुर, नवसत्ता : जनपद के कुड़वार थाना क्षेत्र में राजेश कोरी पुत्र संतराम कोरी उम्र 35 वर्ष निवासी जगदीशपुर थाना कुड़वार दिनांक 31 मई को रंजू प्रजापति पुत्री स्वर्गीय जमुना प्रसाद निवासी जगदीशपुर को लेकर भाग गया था जिसे बीती रात अपहृता के साथ बरामद करके थाना कुड़वार  लाया गया था। आज थाना परिसर में संदिग्ध परिस्थितियों में आरोपी राजेश कोरी की मृत्यु फांसी लगाने से हो गई है। मृत्यु का कारण जानने के लिए मानवाधिकार गाइडलाइंस के अनुरूप उसका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है तथा प्रथम दृष्टया लापरवाही दृष्टिगत होने के कारण त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर ने थानाध्यक्ष अरविंद पांडेय, उपनिरीक्षक शस्त्रजीत प्रसाद, मुख्य आरक्षी बृजेश कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है एवं पहरे पर तैनात होमगार्ड भालेन्द्र के विरूद्ध कार्रवाई हेतु जिला कमांडेंट होमगार्ड सुल्तानपुर को सूचित भी किया गया सवाल ये उठता है कि थाना परिसर कुड़वार के लॉकअप में बंद कैदी ने आखिर फांसी कैसे लगा लिया,आखिर थाने पर तैनात पुलिसकर्मी कहां थे, इस तरह के सवाल पुलिसिया कार्यशैली पर उठना स्वाभाविक है कि आखिर कैसे पुलिस से इतनी बड़ी चूक हुई मृतक बंदी राजेश कोरी निवासी जगदीशपुर परसीपुर का बताया जा रहा है। सूत्रों की माने तो प्रेम प्रसंग में लड़का और लड़की दोनों घर से हुए थे फरार, इसी आरोप में कुड़वार पुलिस उसे थाने लायी थी। शेष विधिक कारवाही संपन्न कराई जा रही है।

 

संबंधित पोस्ट

रायबरेली : कोरोना की स्थिति 31 मई 2021

navsatta

कर्नाटक के मंत्री पर एफआईआर, ठेकों में 40 फीसदी कमीशन का आरोप लगा कॉन्ट्रैक्टर ने की थी खुदकुशी

navsatta

काबुल में स्कूल पर हुआ आत्मघाती हमला, 8 बच्चों की मौत

navsatta

Leave a Comment