Navsatta
क्षेत्रीयखास खबर

नगर पंचायत नसीराबाद के सभासदों ने चेयरमैन पर लगाया भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप जांच कि कर रहे मांग

 

अनुभव शुक्ला

 

सलोन, रायबरेली, नवसत्ता : नसीराबाद नगर पंचायत चेयरपर्सन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं।भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है सभासदों ने।सभासदों के मुताबिक चेयरपर्सन ने रेहड़ी पटरी दुकानदारों के लिए सरकार के धन का बंदरबाट किया है।सभासदों ने लिखित शिकायत करते हुए विकास कार्यों के लिए आये धन में भी भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है।सभासदों ने कहा है कि एक ही विकास कार्य को बार बार कराकर धन को चहेते ठेकेदारों के ज़रिए कमीशन का जरिया बनाया है।नगर पंचायत नसीराबाद में लगातार भ्रष्टाचार यूं तो कई वर्षों से हो रहा है किंतु अब कोई और नहीं बल्कि सभासदों ने ही नगर पंचायत में हुए भ्रष्टाचार की लिखित शिकायत कर दी।

लिखित रूप से किए गए शिकायती पत्र में सभासदों ने सामूहिक रूप से प्रार्थना पत्र पर हस्ताक्षर करते हुए यह शिकायत किया कि नगर पंचायत में कोरोना संक्रमण के दौरान सरकार द्वारा जनहित में रेवड़ी पटरी गुमटी वाले दुकानदारों को ₹1000 रूपए प्रतिमाह देने की मंशा पर कोई और नहीं बल्कि चेयरमैन द्वारा ही पानी फेर दिया गया।गरीबों की योजना को बड़े रसूख वालों को देकर सरकार की मंशा को जमकर पलीता लगाया जा रहा हैं।शिकायती पत्र में यह भी बताया गया है कि इंटरलॉकिंग कराने के बाद उसको उखाड़कर पाइप लाइन डालकर 3 महीनों में पुनः इंटरलॉकिंग करा कर दोबारा भुगतान किया गया। इसके साथ ही प्रत्येक माह राज्य वित्त से आए हुए बजट को 50 प्रतिशत वेतन में ही फर्जी कर्मचारी दिखाकर अध्यक्ष व अधिशाषी अधिकारी आपस में बंदरबांट कर लेते हैं।शिकायती पत्र में कहा गया है कि पिछले बजट 2020-21 की आय व्यय की कॉपी किसी भी सभासद को उपलब्ध नहीं कराई गई जो कि नियम के विरुद्ध है । सभासदों ने यह भी शिकायती पत्र में लिखा की किसी भी सरकारी योजना की जानकारी सभासद को नहीं दी जाती जो कि नगरपालिका अधिनियम 2016 का उल्लंघन है।नगर पंचायत नसीराबाद की कार्यशैली से कुपित होकर सामूहिक रुप से सभासदों ने जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव को एक पत्र भेजा जिसमें नगर पंचायत नसीराबाद के नौ सभासदों ने हस्ताक्षर कर कार्यवाही की मांग की है

 

सभासदों ने पार्टी बंदी में की है शिकायत व आरोप निराधार : चेयरपर्सन के पति

 

जब सभासदों द्वारा लगाए गए आरोपों के बाबत नगर पंचायत नसीराबाद की चेयरपर्सन अनीसा बानो के पति हारुन से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि सभासदों ने लिखित रूप से शिकायत की है इसकी जानकारी हमें नहीं है। उनका कहना है सभासदों ने जो भी आरोप लगाए हैं वह सरासर निराधार हैं।अनीसा बानों के पति का कहना है कि सभासदों ने जो भी आरोप लगाए हैं उसके पीछे पार्टी बंदी कारण हो सकता है।

संबंधित पोस्ट

रायबरेली पहुंची प्रियंका गांधी, हनुमान मंदिर में माथा टेका

navsatta

यूपी में लॉ एंड आर्डर सुधार के लिए सीएम योगी ने दिया गृहमंत्री को धन्‍यवाद

navsatta

अप्लॉज एंटरटेनमेंट ने अंतरराष्ट्रीय क्रिएटर्स केस क्लोज्ड एंटरटेनमेंट और लोकोमोटिव ग्लोबल इंक के साथ मिलाया हाथ

navsatta

Leave a Comment