Navsatta
क्षेत्रीयचर्चा मेंचुनाव समाचारराज्य

“क्या कहते हैं नव निर्वाचित प्रधान”

गरिमा

 

रायबरेली, नवसत्ता : ग्रामीण अंचलों के विकास एवं उन्नति के लिए हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में यहां की जनता ने पूरे उत्साह से अपना एक प्रतिनिधि चुना इस उम्मीद से कि उनका चुना हुआ प्रत्याशी उनके क्षेत्र व जीवनस्तर में विकास की रोशनी जगाएगा। अब नव निर्वाचित प्रधानों की क्या योजनाएं हैं ये जानते हैं :

 

ग्राम सभा का चौमुखी विकास कराकर आदर्श इसे ग्रामसभा बनाना है : प्रेमा देवी मौर्या

 

ऊंचाहार, रायबरेली : ऊंचाहार ब्लॉक के नवनिर्वाचित प्रधानों की श्रेणी में आज हम बात कर रहे हैं सवैया हसन ग्राम सभा की जहां की नव निर्वाचित महिला प्रधान प्रेमा देवी मौर्या है। जानते हैं प्रेमा देवी से आने वाले पांच सालों के विकास की बयार से कैसे ग्राम सभा को विकास के पथ पर आगे ले जाएंगी।पिछले पांच सालों में ग्राम सभा में कितना विकास हुआ, कितना शेष रह गया और कौन से कार्य नहीं हो पाये है। नवनिर्वाचित प्रधान प्रेमा देवी मौर्या ने बताया कि पिछले पांच सालों में ग्रामसभा के एक पुरवा में ही विकास कार्य हुआ है।बाकी शेष अन्य ग्रामसभा के गांव विकास के लिए तरसते रहे हैं। ग्रामसभा में मृतक प्रमाण पत्र, परिवार रजिस्टर की नकल बनवाने में ही ग्रामसभा वासियों के पसीने छूट जाते थे ।लेकिन आने वाले पांच सालों में ग्रामसभा वासियों को इन कार्यों के लिए भागने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ग्रामसभा में नाली ,खड़ंजा अन्य विकास के साथ-साथ पेयजल के लिए शासन द्वारा पानी की टंकी लगवाने का भरसक प्रयास करूंगी। जिससे ग्रामसभा वासियों को पेयजल की समुचित व्यवस्था हो सके। ग्रामसभा में दो आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं एक आंगनबाड़ी केंद्र बना हुआ है, तो दूसरा पंचायत भवन में संचालित किया जा रहा है। ग्रामसभा में बारात घर नहीं बना है, जिसे इस पंच वर्षीय कार्यकाल में बनवाना है। हमारे ग्राम सभा में नवयुवक जो खेल के शौकीन है उनके लिए खेल के मैदान में बाउंड्री वाल बनवानी है। जिससे खेल में रुचि रखने वाले बच्चों को अपनी प्रतिभा निखारने के लिए समुचित व्यवस्था खेल मैदान के अंदर उपलब्ध रहे। ग्राम सभा को चौमुखी विकास कराकर आदर्श ग्राम सभा बनाना है।ग्राम सभा वासियों को हृदय से आभार व्यक्त करती हूं।ग्राम सभा में बिना भेदभाव के ग्राम सभा के वासियों के लिए कार्य किया जाएगा।

(Input : Rakesh Kumar)

 

ग्राम सभा का चहुंओर विकास व जनसमस्याओं के त्वरित समाधान को हमेशा रहूंगा तत्पर : बिरेन्द्र कुमार

 

सलोन, रायबरेली : सलोन ब्लाक के मुर्तजा नगर ग्रामसभा से नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान बिरेन्द्र कुमार प्रजापति से जब अग्रिम पांच साल में ग्रामसभा के विकास के एजेंडे के बावत जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि राजनिति के क्षेत्र में पिछले दस वर्षों से लगातार जनता से जुड़ा हुआ हूं। जनता के सुख – दुख में बराबर बिना किसी भेद – भाव के सम्मलित होता था। ग्रामसभा मुर्तजा नगर में जो भी विकास कार्य शेष बचे हैं, उन्हें बहुत ही तीव्र गति से करवाया जाएगा तथा सरकार द्वारा गरीबों के हित में संचालित समस्त योजनाओं को पात्रों तक पहुंचाना हमारा पहला कर्तव्य होगा। जिस तरह से हमें ग्रामसभा की जनता ने विजयी बनाया है उसके हम अपनी ग्राम सभा कि जनता के प्रति सदैव आभारी रहेंगे ग्राम सभा की जनता यदि मुझसे रात के 12:00 बजे भी सहयोग मांगेगी, तो मै बेझिझक रात में उसके दरवाजे जाकर हर तरह से उसकी मदद के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा। ग्रामसभा की समस्त जनता को बिना किसी भेदभाव के एक साथ लेकर चलूंगा ग्राम सभा के हर जटिल से जटिल समस्याओं का त्वरित समाधान करवाना हमारी पहली प्राथमिकता होगी।

 

(Input : Anubhav Shukla)

संबंधित पोस्ट

खेत में चल रही तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़, पांच आरोपित गिरफ्तार

navsatta

पहाड़ों पर बर्फबारी, दिल्ली-UP में फिर बढ़ेगी ठंड

navsatta

पीएम मोदी की मुरीद हुई यूक्रेन में फंसी पाकिस्तानी छात्रा

navsatta

Leave a Comment