Navsatta
क्षेत्रीय

एनटीपीसी परियोजना प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी

 

राकेश कुमार

 

ऊंचाहार, रायबरेली, नवसत्ता :तहसील क्षेत्र की सड़कों से प्रतिदिन निकल रहे ओवरलोड ट्रक जैसे बड़े वाहन प्रशासन की नाक के नीचे से गुजर रहे हैं ।परंतु इन सब के बाद भी पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ परिवहन विभाग और यातायात पुलिस के अधिकारी भी अंजान बने हुए हैं। आज इन्हीं कारणों से उमरन ऐश पौंड से सटे ग्रामीणों ने एनटीपीसी परियोजना प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की ।बताते चलें कि एनटीपीसी परियोजना कोयले पर आधारित एक पावर प्लांट है जिससे निकलने वाली राख को पुल निर्माण के उपयोग में ट्रक और डंफर के माध्यम से बाहर भेजा जाता है।रेत से भरे यह वाहन अधिकतर ओवरलोड और ऊपर तक भर के गांव की सड़कों से निकलकर मुख्य मार्ग से बाहर जाते है। इस बीच सड़कों पर यह ओवरलोड वाहन पुलिस प्रशासन और परिवहन विभाग की नजरों से भी बचे नहीं लेकिन फिर भी इन ओवरलोड वाहनों पर कार्यवाही करने पर प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है।स्थानीय पुलिस महज खानापूर्ति के लिए दोपहिया और चार पहिया वाहनों की जांच अभियान के तौर पर करते हैं। ओवरलोडिंग वाहनों पर कोई रोक-टोक नहीं देखा जा रहा है। जबकि क्षेत्रीय लोगों का कहना है की इन ओवरलोड वाहनों से गांव की नजदीकी सड़कें क्षतिग्रस्त हो रही हैं और रेत से भरे ओवरलोड ट्रक जिन्हें ऊपर से ढका भी नहीं जाता है और निकलने वाले मार्ग में धूल के कण भी उड़ते रहते हैं जिससे लोग दुर्घटना का शिकार भी होते हैं अधिकतर सड़क हादसे इन ओवरलोड ट्रकों के द्वारा ही होते हैं ।इन ओवरलोड वाहनों में नंबर प्लेट भी गायब रहती है ।इसलिए हादसे के दौरान गाड़ियों का पता लगाना भी मुश्किल होता है और अधूरी जानकारी ही पुलिस को देनी पड़ती हैं ।ग्रामीणों का कहना है कि आखिर कब इन ओवरलोड वाहनों का गांव की सड़कों से आवागमन बंद होगा या फिर पहले कंपनी द्वारा सड़कों को दुरुस्त करवाया जाए। पाउंड से उड़ने वाली राख गांव के हर घर की छतों पर देखने को मिलती है और हमारे शरीर में इसके कड़ प्रवेश करके हमें बीमारियों से ग्रसित कर रहे हैं ।इसलिए एनटीपीसी प्रबंधन हमारे स्वास्थ्य का भी ख्याल रखना चाहिए।

 

संबंधित पोस्ट

प्रेम के खिलने थे फूल, परिजनों ने चटाई धूल

navsatta

एएसपी ने सलोन सर्किल के अलग-अलग थानों में वांछित तीन घटनाओं का किया खुलासा आरोपियों को भेजा जे

navsatta

अवैध शराब कारोबारियों पर कसने लगा शिकंजा,बोधी खेड़ा में अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार

navsatta

Leave a Comment