Navsatta
क्षेत्रीय

तहसील डलमऊ की ग्राम थुलरई एवं मलपुरा में गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना हेतु भूमि की गई पुनग्र्रहीत

रायबरेली, नवसत्ता : मुख्य कार्यपालक अधिकारी, यूपीडा, पर्यटन भवन लखनऊ के अनुक्रम में उपजिलाधिकारी डलमऊ  रायबरेली से प्राप्त संस्तुति सहित पुनग्र्रहण प्रस्ताव व शासनादेश तथा शासकीय अधिसूचना द्वारा प्रतिनिहित आधार पर जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने ग्राम थुलरई, परगना व तहसील डलमऊ, जिला रायबरेली को जो अब तक उपरिवर्णित शासनादेश के अनुसार अपने अधिकार लेकर कर भूमि का जिलाधिकारी द्वारा निर्धारित सर्किल रेट के अनुसार (समस्त परिसंपत्तियों को सम्मिलित करते हुए) कुल मूल्य रूपये 12,46,500 (बारह  लाख, छियालीस हजार, पांच सौ रूपये मात्र) व पुनर्ग्रहीत भूमि का पंजीकृत मूल्य मालगुजारी का 150 गुना अर्थात् 3240 (तीन हजार दो सौ चालीस) रुपये होता है, जिसे ‘‘उत्तर प्रदेश शासन, एवं औद्योगिक विकास विभाग लखनऊ’’ के निवर्तन में रखते हुए गंगा एक्सप्रेस वे परियोजना हेतु उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) लखनऊ के पक्ष में शासनादेश के अनुसार निहित व्यवस्थानुसार, निःशुल्क प्रदत्त की है।
इसी प्रकार मुख्य जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने ग्राम मलपुरा, परगना व तहसील डलमऊ जिला रायबरेली को जो अब तक उपरिवर्णित शासनादेश के अनुसार अपने अधिकार लेकर कर भूमि का जिलाधिकारी द्वारा निर्धारित सर्किल रेट के अनुसार (समस्त परिसंपत्तियों को सम्मिलित करते हुए) कुल मूल्य रूपये 4,55,420 (चार लाख पचपन हजार चार सौ बीस रूपये मात्र) व पुनर्ग्रहीत भूमि का पंजीकृत मूल्य मालगुजारी का 150 गुना अर्थात् 1268 (एक हजार दो सौ अड़सठ) रुपये होता है, जिसे ‘‘उत्तर प्रदेश शासन, एवं औद्योगिक विकास विभाग लखनऊ’’ के निवर्तन में रखते हुए गंगा एक्सप्रेस वे परियोजना हेतु उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) लखनऊ के पक्ष में शासनादेश के अनुसार निहित व्यवस्थानुसार, निःशुल्क प्रदत्त की है।

With Input : Soochna Vibhag

Posted By : Garima

संबंधित पोस्ट

कान्हा उपवन गौशाला नस्ल सुधार से होगी आत्मनिर्भर

navsatta

न्यायालय के समक्ष उपस्थित न होने पर 8 अभियुक्तगण के विरूद्ध धारा 82 दप्रसं की उद्घोषणा का प्रकाशन

navsatta

डीएम ने 48 घंटे का विशेष प्रवर्तन अभियान चलाने के निर्देश  

navsatta

Leave a Comment