Navsatta
क्षेत्रीय

व्यावसायिक भूखंडों को सामान्य दर पर अधिग्रहीत करने की कार्रवाई का किसान ने किया विरोध

अक्षय मिश्रा

 

गंगा एक्सप्रेस वे के लिए बाल्हेमऊ गांव के व्यावसायिक भूखंडों के अधिग्रहण का मामला

 

 पूर्व प्रधान ऐहार राजकिशोर सिंह बघेल ने कहा अगर मुआवजा सामान्य दर से मिला तो हमारी जमीन की जाए वापस

 

 

 

लालगंज, रायबरेली, नवसत्ता : गंगा एक्सप्रेस वे के लिए चल रही जमीन अधिग्रहण कार्रवाई में रेलकोच फैक्ट्री एरिया की जमीन का मूल्यांकन सामान्य भूमि पर किये जाने का किसानो ने विरोध किया है। किसानो ने कहा कि रेलकोच फैक्ट्री ऐरिया के डेढ़ किमी के रेडियस की भूमि आद्यौगिक क्षेत्र में आती है और उसका उसी के अनूकूल मूल्यांकन किया जाना चाहिए। ऐहार के बाल्हेमऊ गांव के रहने वाले पूर्व प्रधान राजकिशोर सिंह बघेल ने भूमि अधिग्रहण की चल रही कार्रवाई पर आपत्ति दाखिल किया है। उन्होने कहा कि एनएच 232 हाईवे के किनारे स्थित भूमि संख्या 1635 व अन्य भूखंड को गंगा एक्सप्रेस वे के लिए अधिग्रहण की कार्रवाई जारी है। जबकि इस भूखंड से लेकर रेलकोच फैक्ट्री इलाके भी भूमि व्यावसायिक घोषित है।प्रश्नगत भूखंड से सटी देना बैंक भवन के भूखंड पर दर्जनों व्यावसायिक प्रतिष्ठान भी स्थापित हैं। श्री बघेल ने दायर आपत्ति में कहा है कि अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) ने भी एक आदेश में लिखा है कि रेलकोच फैक्ट्री व प्रमुख जिला मार्ग से डेढ़ किमी दोनो तरफ ऐहार विकसित क्षेत्र माना जाएगा और इसकी भूमि की दर 16 हजार रूपये प्रतिवर्ग मीटर मानी जाएगी। इतना ही नहीं इसी आदेश में यह भी उल्लेख किया गया है कि सम्बन्धित भूमि के आसपास कोई व्यावसायिक कार्य किया जाता है तो 50 प्रतिशत अतिरिक्त वृद्धि होगी। श्री बघेल ने जिलाधिकारी को लिखा है कि बाल्हेमऊ गांव की कीमती भूखंडों को औनेपौने दामोें में लिए जाने की सरकारी कार्रवाई चल रही है। ऐसी स्थित में किसान विरोध करेंगे। किसान नेता ने जिलाधिकारी से दर निर्धारण मे पुर्नविचार करने का आग्रह किया है।

संबंधित पोस्ट

सीएम योगी की कर्मभूमि गोरखपुर पर उद्योगपति मेहरबान

navsatta

Sultanpur: अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से ई-रिक्शा में सवार 5 लोगों की मौत

navsatta

भारत का पहला ‘सूर्य मिशन’ अगले साल हो सकता है लॉन्च

navsatta

Leave a Comment