Navsatta
राजनीति

गंगा में तैरते शवों के लिए केंद्र जिम्मेदार : राहुल

नयी दिल्ली, नवसत्ता : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को कहा है कि लोग अपनों के शव गंगा तट पर छोड़ने को मजबूर है और इस स्थिति के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है।

श्री गांधी ने आज ट्वीट कर कहा, “मुझे शवों के फ़ोटो साझा करना अच्छा नहीं लगता। देश-दुनिया फ़ोटो देखकर दुखी है लेकिन जिन्होंने मजबूरी में मृत प्रियजनों को गंगा किनारे छोड़ दिया, उनका दर्द भी समझना होगा-ग़लती उनकी नहीं है। इसकी ज़िम्मेदारी सामूहिक नहीं, सिर्फ़ केंद्र सरकार की है।”

इससे पहले एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कोरोना का ‘कोविशील्ड’ टीका बनाने वाली कंपनी के एक अधिकारी के केंद्र सरकार पर विश्व स्वास्थ्य संगठन के दिशा निर्देशों का पालन किए बिना कोरोना टीका के एलान के आरोप को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा “एक तो महामारी, उस पर प्रधान अहंकारी।”

With Input : UNI

Posted by : Garima

संबंधित पोस्ट

धन के अभाव में नहीं रुकेगा किसी का इलाज : मुख्यमंत्री

navsatta

आसान नहीं होगी अदिति के लिए भाजपाई राह

navsatta

शहीद भगतसिंह से सिसोदिया की तुलना निंदनीय : कांग्रेस

navsatta

Leave a Comment