Navsatta
क्षेत्रीय

बिना किसी भेदभाव के कराया जाएगा ग्राम पंचायत बदावर का विकास : शिव प्रकाश द्विवेदी

अमित श्रीवास्तव

रायबरेली, नवसत्ता : विकास शिवगढ़ के ग्राम पंचायत बदावर से नवनिर्वाचित युवा प्रधान शिव प्रकाश द्विवेदी उर्फ संजू ने ग्राम पंचायत बदावर के सभी बुजुर्गों, माताओं, बहनों एवं युवा साथियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत की जनता ने जिस विश्वास के साथ उन्हें ग्राम प्रधान बनाया है उस विश्वास को वे हमेशा कायम रखेंगे। उनकी पहली प्राथमिकता होगी बगैर किसी भेदभाव के समूची ग्राम पंचायत में विकास कार्य कराना। उनका प्रयास कि मनरेगा मजदूरों को गांव में ही पर्याप्त मात्रा में काम मिले जिससे उन्हें अपनी जीविका चलाने के लिए शहरों की ओर पलायन ना करना पड़े। उन्होंने कहा कि बगैर किसी भेदभाव के वृद्धों, दिव्यांगों एवं विधवा माताओं की पेंशन बंधवाने के साथ ही जरूरतमंद पात्रों को सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रयास किया जाएगा। श्री द्विवेदी ने कहा कि भले ही उनकी ग्राम पंचायत छोटी है किंतु विकास कार्य के मामले में उनकी ग्राम पंचायत किसी ग्राम पंचायत से पीछे नही रहेगी। ग्राम पंचायत में ज्यादा से ज्यादा विकास कार्य कराने का प्रयास किया जाएगा उनका प्रयास होगा कि गांव के छोटे-छोटे मामलों को गांव में ही निपटाया जाये। नाली खड़ंजे नापदान के लिए भाई-भाई एवं घर परिवार को आपस में ना लड़ना पड़े। श्री द्विवेदी ने कहा कि जनता ने उन पर जो विश्वास जताया है उस विश्वास को कायम रखने के साथ ही वे जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि अब बदावर में सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाएं कागजों पर नही धरातल पर चलेंगी। उनका प्रयास होगा कि बच्चों को गांव के सरकारी स्कूल में अच्छी शिक्षा, गुणवत्ता युक्त मध्यान भोजन मिले जिसके लिए वे हमेशा प्रयत्नशील रहेंगे। शिव प्रकाश द्विवेदी ने कहा कि बदावर ग्राम पंचायत की सबसे बड़ी मूलभूत समस्या शिवगढ़ – कसना सम्पर्क मार्ग का गड्ढों में तब्दील होना है। यदि जल्द ही इस सम्पर्क मार्ग की मरम्मत नहीं हुई तो आंदोलनात्मक रणनीति अपनाई जाएगी।

संबंधित पोस्ट

रेलकोच कोरोना एल 2 अस्पताल में व्यवस्थाओं का त्राहिमाम, जांच के आदेश

navsatta

रात के अंधेरे में हुआ भीषण हादसा टैक्टर – जेलो की भिडन्त में बाइक सवार की मौत, 10 घायल, 2 रेफर

navsatta

रामनाथ व राघवेन्द्र शुक्ल का नागरिक अभिनन्दन कल

navsatta

Leave a Comment