Navsatta
राज्य

पाँच स्वास्थ केंद्रों को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की मिली मदद

विपिन श्रीवास्तव

उन्नाव, नवसत्ता :  संक्रमण के इस दौर में उन्नाव की जनता ऑक्सीजन के लिए दर-दर भटक रही है, ऑक्सीजन के अभाव में तमाम मौतें भी हो रही हैं। ग्रामीण स्तर में यह हाल है कि गंभीर मरीज को ग्राम स्तरीय स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन न होने से जब तक वह जिला चिकित्सालय में पहुंचता है तब तक उसका दम टूट चुका होता है या बेहद गंभीर स्थिति में आ जाता है। ग्रामीण जनता की इन्हीं तकलीफों को देखते हुए पूर्व सांसद अन्नू टंडन जी ने उन्नाव की जनता को संक्रमण के प्रकोप से बचाने के लिए लगातार अपने निजी संसाधनों से नगर व ग्रामीण स्तर में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांगरमऊ, शुक्लागंज, सुमेरपुर, पुरवा, हसनगंज में ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर दान करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी कैप्टन डॉ आशुतोष कुमार को मशीन सौंपी।पूर्व सांसद अन्नू टंडन जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि मैं देख व सुन रही थी कि पंचायत चुनाव के बाद ग्रामीण क्षेत्र में हमारी जनता संक्रमण की चपेट में है। ग्रामीण स्तर की पीएचसी व सीएचसी में कोविड से लड़ने के कुछ संसाधनों के अभाव को देखते हुए अपने निजी संसाधनों से अभी जिले के 5 प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर दे रही हूं। उम्मीद है अगर हमारे ग्रामीण तकलीफ में आएंगे तो उन्हें कम से कम ऑक्सीजन की व्यवस्था तत्कालिक स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में मेरे द्वारा उपलब्ध मशीन से मिल जाएगी। जिससे कई जीवन हम बचा सकते हैं। इसके अलावा पूर्व सांसद अन्नू टंडन जी ने कहा कि शीघ्र ही बचे हुए स्वास्थ्य केंद्रों में मेरी कोशिश रहेगी कि अपने निजी संसाधनों से ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर उपलब्ध करा सकूं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कैप्टन डॉ आशुतोष कुमार ने कहा कि अन्नू टंडन जी द्वारा उपलब्ध कराई गई ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर से निश्चित तौर पर बीमार ग्रामीणों की जान बचाने में मदद मिलेगी।
पूर्व सांसद प्रतिनिधि विवेक शुक्ला ने उक्त मशीनें उन्नाव सीएमओ कैप्टन डॉ आशुतोष कुमार को सौंपी।

संबंधित पोस्ट

ताजमहल में शाहजहां का 367वां उर्स: संगदल की हुयी रस्म अदायगी

navsatta

प्रदेश के सभी जिलों में कोविड जांच के साथ बेड बढ़ाने के निर्देश

navsatta

बापू का स्वदेशी आंदोलन ही आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना का आधार : योगी

navsatta

Leave a Comment