लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मनाई ईद : डीएम
रायबरेली, नवसत्ता : जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने जनपद वासियों को ईद की हार्दिक बधाई देते हुए उनके सुख व समृद्धि की कामना की है। उन्होंने कहा कि ईद आपसी भाईचारे व सौहार्द का त्योहार है चल रहे लॉकडाउन व सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए घरों में नमाज अदा करने के साथ ही अन्य कार्य करें। पर्व हमें आपसी एकता व अखण्डता को मजबूत करने पर बल देता है। पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार, सीडीओ अभिषेक गोयल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम अभिलाष, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रेम प्रकाश उपाध्याय, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ वीरेंद्र सिंह,उपनिदेशक सूचना प्रमोद कुमार सहित जनपद के कई वरिष्ठ अधिकारियों ने भी जनपद वासियों को ईद-उल-फितर की हार्दिक बधाई दी है।
“एक मंत्री होकर ऐसी भाषा?” — सुप्रीम कोर्ट ने विजय शाह को लगाई फटकार, सोफिया कुरैशी पर टिप्पणी पर जताई सख्त नाराज़गी