Navsatta
क्षेत्रीयव्यापार

खुदरा वस्तुओं की दुकानें प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक खुलेंगी

संवाददाता

रायबरेली, नवसत्ता: लॉकडाउन में घरों में बंद आम जनमानस के लिए आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए जिलाधिकारी आवास पर जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में व्यापारी संगठन के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक संपन्न हुई जिसमे यह निर्णय हुआ कि आवश्यक वस्तुओं जैसे फल, सब्जी, दूध, किराना एवं कृषि की खुदरा दुकाने प्रातः 8:00 से 11:00 बजे तक खुलेंगी और अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल रायबरेली द्वारा किराना से संबंधित सामान की होम डिलीवरी की सुविधा उचित मूल्य पर प्रत्येक वार्ड के समस्त मोहल्लों में उपलब्ध कराई जाएगी। लॉकडाउन में होम डिलीवरी करने में किसी व्यापारी को असुविधा न हो, इसके लिए वैध पास, व्यापार मंडल द्वारा बनवा कर वितरित किया जायेगा। लॉक डाउन मे अन्य किसी वस्तु की दुकान के खोलने पर जिला प्रशासन द्वारा सख्त कार्यवाही की जाएगी जबकि रेस्टोरेंट्स व टिफिन सर्विसेस होम डिलीवरी की सुविधा दे सकते हैं। साथ ही साथ उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता, जिला अध्यक्ष त्रिलोचन सिंह छाबड़ा ने जिलाधिकारी को आश्वस्त किया कि “हमारा मंडल पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी जरूरतमंदों को भोजन एवं राशन की व्यवस्था करायेगा”।

संबंधित पोस्ट

माटीकला से जुड़े लाभार्थी 20 जून तक करे आवेदन

navsatta

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में तीन रुपये तक हो सकती है बढ़ोत्तरी

navsatta

मिशन शक्तिः महिलाओं की सुरक्षा को और पुख्ता करेंगे निजी एजेंसियों के सुरक्षा कर्मी

navsatta

Leave a Comment