Navsatta
क्षेत्रीय

आम जनमानस के लिए जारी किए गए कंट्रोल रूम नम्बर

आम जनमानस आवश्यकता/समस्या के लिए कंट्रोल रूम नं0 0535-2701701, 2701702, 2701703, 2208145, 2203320, 2703108 एवं 94532748340, 9532511074, 9532647079 पर करे संपर्क: वैभव श्रीवास्तव

रायबरेली, नवसत्ता :

जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार व मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल द्वारा कोविड-19 कोरोना वायरस महामारी से बचाव व चल रहे कोरोना कफ्र्यू लॉकडाउन के दृष्टिगत आम जनमानस को कोरोना कफ्र्यू का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है तथा लोगों से अपील की जा रही है कि कोरोना कफ्र्यू का पालन व स्वास्थ्य प्रोटोकाल तथा साफ-सफाई आदि दी जा रही जानकारियों से कोविड-19 कोरोना वायरस से बचा जा सकता है। कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिए लोगों को घरों में रहने की हिदायत की जा रही है एवं सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन कराया जा रहा है। कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए शासन और प्रशासन का सहयोग करें। आम जनमानस को किसी प्रकार की शिकायत व समस्या उत्पन्न न हो इसके लिए जनपद में संचालित कोरोना इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है कंट्रोल रूम नंबर 0535-2701701, 0535-2701702, 0535-2701703, 0535-2208145, 0535-2203320, 0535-2703108 एवं 94532748340, 9532511074, 9532647079 पर संपर्क कर किसी प्रकार की आवश्यकता व शिकायत को तत्काल नियमानुसार निस्तारण किया जा रहा है। कन्ट्रोल रूम में तीन शिफ्ट में डाॅक्टरों की ड्यूटी लगाई है। जिसमें प्रथम शिफ्ट के इंचार्ज डाॅ0 अश्वनी चैधरी 9935139689, 9451570228 है इसी प्रकार द्वितीय शिफ्ट के इंचार्ज डा0 अभय मिश्रा 8009663733, तृतीय शिफ्ट इंचार्ज डाॅ0 दिवाकर सिंह 9453142597 है तथा कन्ट्रोल रूम के प्रभारी अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी हरीश कुमार 9076600579, एसीएमओं डाॅ0 कृष्णा सोनकर 9415831318, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी एस0के0 पाण्डेय 9415495664, एसीएमओं डाॅ0 ए0के0 चैधरी 9559887865 को प्रभारी नियुक्त किया गया है। आमजनमानस इस सभी अधिकारियों व डाॅक्टरों से भी सम्पर्क कर सकते है।
जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि लाॅकडाउन का पालन कडाई से कराया जाए लोगों अनावश्यक अपने घरों से ना निकले, घूमते पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई करें। शहर व हाॅट-स्पाट क्षेत्र में उपजिलाधिकारियों व पुलिस कर्मियों द्वारा समय-समय पर भ्रमण भी किया जा रहा है।

संबंधित पोस्ट

जानिये पतंजलि के किन पांच दवाओं पर लगी रोक

navsatta

खौफनाक दृश्य! कोरोना से नहीं बल्कि अन्य बीमारियों से मर रहे लोग

navsatta

जनपद में हुए पंचायत चुनाव के बाद बढ़ रही हिंसा से कानून व्यवस्था की खुली पोल

navsatta

Leave a Comment