Navsatta
देशमुख्य समाचारस्वास्थ्य

देश में पहली बार जानवर भी कोरोना से संक्रमित पाए गए

जानवरों में संक्रमण का पहला वाकया 

4 शेर और 4 शेरनिया कोरोना संक्रमित

इलाज के बाद लौट रही सामान्य गतिविधिया 

संवाददाता: गरिमा

हैदराबाद, नवसत्ता: देश में कोरोना वायरस के कहर से इन्सान तो परेशान था ही अब इस वायरस ने जानवरों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है| ये चौकाने वाला वाक्या सामने आया है हैदराबाद के नेहरू जूलॉजिकल पार्क से, जहाँ कुछ समय से 8 बब्बर शेरो को सांस लेने में दिक्कत और ज्यादा छींकने और हांफने की परेशानी चिकित्सको के सामने आई|

विगत 19 अप्रैल को “सेंटर फॉर सेल्युलर एंड मॉलिक्यूलर बायोलॉजी ” के विशेषज्ञों ने पहले इन शेरो को बेहोश किया फिर नाक, गले और सांस की नाली से सैंपल इकठ्ठा किया और जाँच के बाद इस बात की पुष्टि हुई कि सारे शेर जिसमे 4 शेर और 4 शेरनिया शामिल है, कोरोना के पुराने वैरिएंट के वायरस से संक्रमित है जोकि चिंता का विषय नहीं है| इस आठो शेरो का इलाज चल रहा है और धीरे धीरे ये अपनी सामान्य गतिविधि में लौट रहे है|

देश में ये पहला वाकया है जब इंसानों में शुरू हुआ संक्रमण फैलते फैलते जानवरों में पहुच गया है और इसके बाद किसी और जानवर के संक्रमित होने की पुष्टि अभी तक नहीं हुई है| सेंटर फॉर सेल्युलर एंड मॉलिक्यूलर बायोलॉजी ने संबंधित विभाग को पत्र लिखकर इन आठों शेरों के मल का सैंपल भी विश्लेषण के लिए मंगाया है| 1 मई को ही  जंगल और जलवायु मंत्रालय ने सभी चिड़ियाघरों, पार्क और सेंचुरी को बंद करने का निर्देश दिया है जिससे की संक्रमण एनी जानवर में न फैले और इन संक्रमित जानवरों की देखभाल और खान पान तय निर्देशों के अनुसार हो सके|

संबंधित पोस्ट

रामलला का दर्शन कर भावविभोर हुई गुजरात सरकार

navsatta

Monsoon Session: अखिलेश को सीएम योगी का जवाब “पर उपदेश कुशल बहुतेरे”

navsatta

Mann Ki Baat: अमृत महोत्सव के रंग दूसरे देशों में भी देखने को मिले, मन की बात में बोले पीएम मोदी

navsatta

Leave a Comment