Navsatta
क्षेत्रीय

अच्छी पुस्तको का पाठन व सकारात्मक विचार ऊर्जा देने के साथ ही कोरोना से लड़ने की ताकत भी देते है

संविधान शिल्पी डाॅ. आंबेडकर व योगी आदित्यनाथ एवं विचार दर्शन, त्रिपथगामिनी गंगा आदि पुस्तकों में है जानकारियों का है पिटारा: अनीता
आमजनमानस एकीकत कमान्ड एवं कंट्रोल रूम हेल्पलाइन नम्बर 05352701701, 05352701702, 05352701703, 05352208145, 05352203214, 05352203320, एवं 94532748340, 9532511074, 9532647079, 9532856705 पर संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान कर सकते

रायबरेली, नवसत्ता :

अच्छी पुस्तको का पठन पाठन व सकारात्मक विचार ऊर्जा प्रदान करने के साथ ही कोरोना से लड़ने की ताकत देते है। मास्क न लगाने सोशन डिस्टेसिंग न रखते के साथ-साथ कोविड-19 संक्रमण प्रोटोकाल का पालन न करने तथा अनावश्यक बाहर घूमने आदि लापरवाही के कारण ही कोरोना संक्रमण बढ़ता है। होम आइसोलेशन व स्वास्थ्य नियमों का पालन करने से कोरोना के मरीज तीव्रगति से ठीक हो रहे यह एक अच्छी बात है। कोरोना संक्रमण होने से आदमी को घबराने की जरूरत नही है बल्कि सरकार व स्वास्थ्य सेवाओं के नियमों का पालन करते हुए तथा घरों में साफ-सफाई, सेनेटाईजेशन, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें। इसके अलावा ब्लेड प्रेशर, मधुमेह आदि रोगी अपनी नियमित दवाईयों का सेवन करते रहे। जनपद स्तर पर प्रशासन द्वारा बनाये गये एकीकृत कमान्ड एवं कंट्रोल रूम हेल्पलाइन नम्बर 05352701701, 05352701702, 05352701703, 05352208145, 05352203214, 05352203320, एवं 94532748340, 9532511074, 9532647079, 9532856705 पर संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान कर सकते है। समाज सेवी व एडवोकेट अनीता श्रीवास्तव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना कर्फ़्यू के दौरान उपनिदेशक सूचना प्रमोद कुमार व उनके कार्यालय के मो0 राशिद आदि से प्राप्त पुस्तको व समाचार पत्रो को पढ़कर जीवन प्रेरक, सकारात्मक व रचनात्मक विचार को प्राप्त कर दिनचर्या के कार्य करने के साथ ही आमजनमानस को दूरभाष के माध्यम से कोरोना जागरूकता की जानकारियां भी देती हूँ।
उपनिदेशक सूचना प्रमोद कुमार ने समाज सेवी व एडवोकेट अनीता श्रीवास्तव को योगी आदित्यनाथ एवं विचार दर्शन, डाॅ. आंबेडकर और जोगेन्द्रनाथ मंडल, उत्तर प्रदेश पंचायती राज व्यवस्था, अवध संस्कृति विश्वकोश, त्रिपथगामिनी गंगा सहित भारत बुक सेन्टर द्वारा प्रकाशित वरिष्ठ आईएएस आरसी त्रिपाठी की पुस्तक इण्डिया हेरीटेज कल्चर पोलायटी सेलेक्टेट ऐसे एण्ड स्पीसिज आदि भी भेंट किया है। समाजसेवी व एडवोकेट अनीता श्रीवास्तव ने बताया कि बाबा साहब डा. अम्बेडकर विश्व के एक मात्र ऐसे महान पुरूष है जिन्होंने 35 से अधिक विषय अर्थशास्त्र, कामर्स, समाजशास्त्र, इतिहास, इन्डोलाॅजी, मिलेट्री साइंस, राजनीतिक साइंस, कानून, संविधान, न्याय, धर्म, कृषि, जल मार्ग, सिचाई, मानव अधिकार, पत्रकारिता, शासन, संगठन, श्रमिक समस्यायें, डेम इंजीनियरिंग, भाषा विज्ञान, पिछड़ी अनुसूचित जाति, जनजाति की समस्यायें, शिक्षा सिस्टम, जनगणना, भूमि सीमा, परिवार नियोजन, चरित्र शास्त्र, अमरिका इतिहास, भूगोल आदि विषयों का गंभीर अध्यन व शोधकार्य किया तभी तो अमेरिका के विश्व प्रसिद्ध कोलंबिया विश्व विद्यालय के मुख्य दरबाजे प्रवेश द्वार के अंदर उनका बड़ा सा चित्र व कांस्य प्रतिमा लगी है। जिस पर लिखा है कि हमे गर्व है की ऐसा छात्र जो हमारी यूनीवर्सिटी में पढ़कर गया है… और उसने भारत का संविधान लिखकर उस देश व विदेश व समाज पर बड़ा उपकार किया है। कांस्य प्रतिमा का अनावरण अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा किया गया था तथा लिखा गया है कि सिम्बाॅल आफ नालेज डा. बीआर अम्बेडकर जी को शत शत नमन। योगी आदित्यनाथ एवं विचार दर्शन पुस्तक में मुख्यमंत्री जी का जीवन परिचय के साथ साथ मैं योगी हूँ सेवा हमारा धर्म, उत्तर प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर, भारत की अखण्डता के शिल्पकार थे सरदार पटेल, अटल जी, अम्बेडकर जी, पण्डित दीनदयाल उपाध्याय के साथ ही नरेन्द्र मोदी देश दुनिया के लोगों के लिए आइकाॅन आदि के साथ ही भारत एवं नेपाल अलग-अलग राष्ट्र आत्मा आदि विस्तार से अध्याय वार बताया गया है।

संबंधित पोस्ट

अधिवक्ताओं के लिए विशेष टीकाकरण अभियान

navsatta

जिले में बड़ी मात्रा में हो रहा अवैध शराब का कारोबार, आखिर कब तक मौन रहेंगे जिम्मेदार

navsatta

जंगली जानवर से टकराई टाटा सफारी, सात लोग घायल

navsatta

Leave a Comment