Navsatta
क्षेत्रीय

मतगणना में रहना ज़रूरी, जान बचे या न बचे

रायबरेली नवसत्ता: ये तस्वीर है रायबरेली जिले के नसीराबाद नगर पंचायत स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की, जहां शासन द्वारा “प्रत्याशी एवं उनके चुनावी अभिकर्ताओं के लिए मतगणना केंद्र पर जाने की अनुमति प्राप्त करने के लिए कोविड जांच अनिवार्य है”,की शर्त पूरी करने के लिए निकटवर्ती क्षेत्रों से आये हुए प्रत्याशीगण एवं उनके अभिकर्ताओं के जमावड़े की, जिन्हें चुनाव में मिले वोटों की गिनती का साक्षी बनना अपने जीवन से ज्यादा प्यारा है। यहां एकत्रित लोगों द्वारा न तो स्वयं किसी मानक का अनुपालन किया गया न ही कठोरता से कोविड संक्रमण से बचाव के मानकों का अनुपालन करवाने के लिए स्थानीय प्रशासन या पुलिस बल मौजूद था। जबकि जिला प्रशासन ने अपने सभी मातहतों को कड़े निर्देश दे रखे हैं, कि सभी मानकों एवं सावधानियों का कठोरता से पालन कराया जाए जिससे कि संक्रमण के फैलाव को नियंत्रित किया जा सके, लेकिन न तो एकत्रित भीड़ कुछ सुनने को तैयार है और न ही स्थानीय प्रशासन के कान में जू रेंगती है।

संबंधित पोस्ट

जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी कंट्रोल रूम में नये प्रभारी अधिकारी हेल्प लाइन नं0 0535-2203214, 2204199, 2204200 पर दर्ज कराएं निर्वाचन सम्बन्धी शिकायतें- डीईओ

navsatta

अलग-अलग हिस्सो में हुई प्रधान प्रत्याशियों की मौत से मतदान में नया मोड़, चुनाव स्थगित

navsatta

दिव्यांग, अनपढ़ श्रमिक व ग्रामीण व्यक्तियों के वैक्सीनेशन हेतु जनसुविधा केन्द्रों से कराये आनलाइन रजिस्ट्रेशन

navsatta

Leave a Comment